A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Rajinikanth 75th Birthday: रजनीकांत को झोली भरकर मिल रहीं बधाइयां, PM मोदी से लेकर CM स्टालिन ने किया विश, जानें किसने क्या कहा

Rajinikanth 75th Birthday: रजनीकांत को झोली भरकर मिल रहीं बधाइयां, PM मोदी से लेकर CM स्टालिन ने किया विश, जानें किसने क्या कहा

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौके पर लोगों की ढेरों शुभकामनाएं उन्हें मिल रही हैं। पीएम मोदी ने भी उन्हें विश किया। इस लिस्ट में और कौन शामिल है, जानें।

Rajinikanth PM modi- India TV Hindi Image Source : RAJINIKANTH X रजनीकांत और पीएम मोदी।

थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत आज अपनी 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। 12 दिसंबर 2025 को उनके जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें भर-भरकर शुभकामनाएं मिल रही हैं। फैंस से लेकर स्टार एक्टर और अभिनेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी है। जन्मदिन की बधाई देने वालों उनके पूर्व दमाद धनुष से लेकर तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन का भी नाम शामिल है। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए क्या-क्या कहा, चलिए इस पर एक नजर डालते हैं।

पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रजनीकांत के सिनेमा में शानदार सफर की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने लिखा, 'थिरु रजनीकांत जी को उनके 75वें जन्मदिन के खास मौके पर बधाई। उनकी परफॉर्मेंस ने कई पीढ़ियों को लुभाया है और बहुत तारीफें बटोरी हैं। उनके काम में अलग-अलग रोल और जॉनर हैं, जो लगातार नए बेंचमार्क सेट करते हैं। यह साल इसलिए खास रहा क्योंकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में 50 साल पूरे कर लिए। उनकी लंबी और हेल्दी जिंदगी के लिए प्रार्थना करता हूं।'

सीएम स्टालिन का बधाई संदेश

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर शेयर की और तमिल में लिखा, 'रजनीकांत = उम्र से बढ़कर चार्म! एक ऐसी वाक्पटुता जो स्टेज पर आते ही सबको खुश कर देगी! एक दिल जो बाहर से कुछ नहीं बोलता लेकिन अंदर एक बात रखता है, वह धोखेबाज और बेबाक दिल है!' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो छह से साठ साल की उम्र तक, आधी सदी से चार्मिंग रहे हैं! वे और भी सफल काम करते रहें, और लोगों के प्यार और सपोर्ट से उनकी जीत का झंडा लहराता रहे!।'

एस जे सूर्या ने किया ये पोस्ट

एक्टर एस.जे. सूर्या ने भी सन पिक्चर्स द्वारा रजनीकांत के लिए बनाए गए खास बर्थडे वीडियो को री-शेयर किया और लिखा, 'हमारे थलाइवर, आइकॉनिक सुपरस्टार रजनीकांत को शानदार जन्मदिन की शुभकामनाएं।' यह वीडियो रजनीकांत के 50 साल के करियर की यादगार फिल्मों और किरदारों को दिखाता है।

खुशबू सुंदर ने दी बधाई

एक्टर-पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने भी रजनीकांत के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “पद्म विभूषण, भारतीय सिनेमा के इकलौते सुपरस्टार, थिरु @rajinikanth को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप डेडिकेशन, कड़ी मेहनत, लगन, विनम्रता, जमीन से जुड़े रवैये, सादगी और हमेशा पॉजिटिविटी की प्रेरणा रहे हैं। #HBDRajini।”

धनुष ने भी किया पोस्ट

धनुष उन पहले सेलिब्रिटी में से एक थे जिन्होंने रजनीकांत को उनके 75वें जन्मदिन पर विश किया। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे थलाइवा (हाथ जोड़े, प्यार भरी आँखें, कूल और दिल वाले इमोजी)।' धनुष हमेशा से खुद को रजनीकांत का फैन मानते रहे हैं, और उनकी बर्थडे विश इसी बात को दिखाती है। जिन्हें नहीं पता, उनकी शादी 2004 से 2024 तक रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी।

इस फिल्म में नजर आएंगे रजनीकांत

वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत ने आखिरी बार 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'वेट्टैयान' में काम किया और अपनी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम में लंबा कैमियो किया। 2025 में उन्होंने फिल्म कुली में अभिनय किया और अब वे 'जेलर' के सीक्वल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा, वे कमल हासन द्वारा प्रोड्यूस की जा रही एक नई फिल्म में भी नजर आएंगे, जो अभी तक फाइनल नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की ये 'बेटी' हो गई है इतनी हसीन, 20 साल बड़े सुपरस्टार संग बेधड़क की रोमांस, कहलाने लगी जूनियर ऐश

भले ही रजनीकांत से टूट गया धनुष का रिश्ता, फिर भी थलाइवा के बर्थडे को खास बनाने में नहीं छोड़ी कसर

Latest Bollywood News