फिल्मी दुनिया में कई फिल्मों के साथ ये हो चुका है कि किसी विवाद के चलते फिल्मों की रिलीज अटक जाती है और फिर इन्हें रिलीज होने में लंबा समय लग जाता है। इन दिनों थलापति विजय की फिल्म 'जना नायकन' भी सर्टिफिकेशन विवाद में घिरी है, जिसके चलते पहले ही फिल्म की रिलीज में 2 हफ्ते से ज्यादा देरी हो चुकी है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो बनी तो 80 के दशक में थी, लेकिन कभी सर्टिफिकेशन के लिए सबमिट ही नहीं हुई, जिसके चलते ये फिल्म करीब 4 दशक तक सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई। मगर अब ये मल्टी स्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं रजनीकांत, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी स्टारर 'हम में शहंशाह कौन' की, जो करीब 4 दशक के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
37 साल से अटकी हुई है फिल्म की रिलीज
रजनीकांत, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी स्टारर इस फिल्म का निर्माण एक्ट्रेस रीना रॉय के भाई राजा रॉय ने किया था। 1989 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से ये फिल्म अधर में लटक गई। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी था। इसी बीच फिल्म के निर्माता को व्यक्तिगत कारणों से विदेश जाना पड़ा। लेकिन, तमाम व्यक्तिगत और प्रोफेशनल बाधाओं के बाद अब जाकर 37 साल बाद ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्यों अटक गई फिल्म की रिलीज
दरअसल, 'हम में शहंशाह कौन' की शूटिंग पूरी होने के बाद राजा रॉय को अचानक लंदन जाना पड़ा, जिसकी वजह थी उनके बेटे का आकस्मिक निधन। राजा रॉय के बेटे का अचानक निधन हो गया, जिसके चलते वह सब छोड़-छाड़कर लंदन रवाना हो गए और फिर फिल्म के निर्देशक हर्मेश मल्होत्रा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इन दो दुखद हादसों के बाद फिल्म का काम भी ठप पड़ गया और फिर फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। लेकिन, अब राजा रॉय इस फिल्म को रिलीज करने के लिए भारत लौटे हैं।
'हम में शहंशाह कौन' की कास्ट
इस फिल्म में रजनीकांत, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, अनीता राज, अमरीश पुरी और प्रेम चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को दर्शकों के लिए प्रासंगिक बनाने और बेहतर विजुअल अनुभव देने के लिए इसे एआई के जरिए रिवाइव किया गया है। फिल्म के असोसिएट प्रोड्यूसर असलम मिर्जा और शबाना इस फिल्म पर लगभग पांच सालों से काम कर रहे हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर राजा रॉय का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को लेकर कभी उम्मीदें नहीं छोड़ीं और उन्हें खुशी है कि अब जाकर ये फिल्म दर्शकों तक पहुंच सकेगी।
ये भी पढ़ेंः YRKKH की कीर्ति एक्टिंग छोड़ बनी आध्यात्मिक गुरु? प्रवचन देतीं मोहिना का वीडियो वायरल, बुरी कमाई पर दिया ज्ञान
1997 में 'बॉर्डर' नहीं देख पाया था 'बॉर्डर 2' का ये स्टार, आर्थिक तंगी बनीं बेड़ियां, परिवार के हालात पर छलका दर्द
Latest Bollywood News