Ranbir Kapoor House: अंदर से कैसा दिखता है रणबीर-आलिया का नया बंगला 'कृष्णा राज'? इस एक्ट्रेस की तस्वीर में दिखी झलक
दिग्गज अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने हाल ही में नीतू कपूर के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें रणबीर-आलिया के नए घर के अंदर की झलक भी देखने को मिल रही है।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। दिसंबर 2025 में ही आलिया-रणबीर ने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया था, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा की थीं। इन तस्वीरों में रणबीर-आलिया अपनी नन्हीं परी राहा के साथ गृह प्रवेश की पूजा करते दिखे थे। इसी के बाद से फैंस इस स्टार कपल के नए घर की झलक देखने को बेताब थे और उनकी ये ख्वाहिश एक दिग्गज अभिनेत्री ने पूरी कर दी है। हाल ही में राधिका सरथकुमार मुंबई पहुंची थीं, जहां वह नीतू कपूर से भी मिलीं और उनके साथ उनके नए घर में सेल्फी भी ली, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसी तस्वीर में रणबीर-आलिया के नए घर के लिविंग रूम की झलक भी दिखाई दी।
राधिका सरथकुमार ने शेयर की तस्वीर
राधिका सरथकुमार ने अपने मुंबई विजिट के दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए घर का दौरा किया और नीतू कपूर से अपनी मुलाकात की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर-आलिया के घर के अंदर की झलक भी दिखई दी। तस्वीर में राधिका लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही थीं, जबकि नीतू ने मोनोक्रोम लुक अपनाया था।
नीतू कपूर से मिलीं राधिका सरथकुमार
राधिका सरथकुमार ने नीतू कपूर के साथ ली गई प्यारी सी सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "मुंबई की एक छोटी सी ट्रिप, नीतू जी के खूबसूरत और सलीके से सजाए घर में चाय, पानी पूरी और स्कोन्स का आनंद लिया। प्यारी राहा भी इस दौरान साथ थी।" हालांकि, इस सेल्फी से ज्यादा लोगों का ध्यान रणबीर-आलिया के घर की झलक पर गया। सेल्फी के बैकग्राउंड में कपल के नए घर का लिविंग रूम दिख रहा है, जिसमें आरामदायक कुर्सियां, सॉफ्ट लाइटिंग, म्यूटेड टोन और रीगल स्टेयरकेस देखने को मिला।
रणबीर-आलिया का नया घर
बता दें, रणबीर-आलिया का ये 6 मंजिला घर पाली हिल्स में है, जिसमें पिछले कई सालों से काम चल रहा था। रणबीर ने अपने नए घर का नाम अपनी दादी और दादा की याद में 'कृष्णा राज' रखा है। पिछले दिनों ही आलिया भट्ट ने गृह प्रवेश पूजा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। रणबीर-आलिया ने अपने नए घर में ऋषि कपूर की भी तस्वीर लगाई है, जिसकी फोटो आलिया ने खुद शेयर की थी। इस घर का रीकंस्ट्रक्शन ऋषि कपूर की देखरेख में शुरू हुआ था। लेकिन, उनके आकस्मिक निधन के बाद रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने इसे अपनी देखरेख में बनवाया।
ये भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन को ये क्या हुआ? वॉकिंग स्टिक के सहारे चलते दिखे बॉलीवुड के सुपरहीरो, हाल देख फैंस हुई चिंता
'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर ने बढ़ाया था वजन? सामने आया BTS वीडियो, सच्चाई जान उड़े फैंस के होश