करण जौहर ने रानी मुखर्जी को दिया खास सरप्राइज, बेटी आदिरा का लेटर देख छलके आंसू
रानी मुखर्जी का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 'मर्दानी' एक्ट्रेस अपनी 10 साल की बेटी आदिरा का भेजा हुआ लेटर देखकर रोते हुए दिख रही हैं। यह लेटर करण जौहर ने पढ़ा, जिसे सुनकर रानी इमोशनल हो गईं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने 22 जनवरी को मुंबई में फिल्ममेकर करण जौहर और मीडिया से अपने करियर के बारे में खुलकर बातचीत की। एक्ट्रेस, जो 'मर्दानी 3' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे होने पर अपनी जर्नी के बारे में बात की। इवेंट के दौरान एक भावुक कर देने वाला पल भी देखने को मिला, जब रानी अपनी 10 साल की बेटी आदिरा के हाथ से लिखा हुआ लेटर पाकर इमोशनल हो गईं। उन्हें यह खूबसूरत सरप्राइज उनके सबसे अच्छे दोस्त करण जौहर ने दिया था।
करण जौहर ने रानी मुखर्जी को दिया खास सरप्राइज
रानी मुखर्जी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। हालांकि, उनका एक खास वीडियो जो वायरल हो रहा है। उसमें रानी लेटर देखकर रोते हुए दिख रही हैं। लेटर करण ने पढ़ा और सुनकर रानी इमोशनल हो गईं क्योंकि आदिरा ने उनकी तारीफ की और अपनी मां की उन खूबियों के बारे में बताया जो उन्हें पसंद हैं। चिट्ठी में लिखा था, 'सबसे पहले, मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। हमने साथ में अनगिनत यादें शेयर की हैं... खुशी वाली, दुख वाली और हां मजेदार पल भी। आपकी कुछ बातें मुझे पसंद हैं, कुछ नहीं और कुछ आदतें मुझे आपसे मिली हैं।'
बेटी आदिरा की चिट्ठी देख भावुक हुईं रानी मुखर्जी
लेटर में आगे लिखा था, 'जो आदतें मुझे आपसे मिली हैं, उनमें मेरी एक्टिंग, डांसिंग और पेंटिंग स्किल्स शामिल हैं। एक आदत जो मुझे आपकी पसंद नहीं है, लेकिन मुझे आपसे मिली है... वह है आपका गुस्सा। हम शायद थोड़े अलग हैं, जैसे आपको बोल्ड रंग पसंद हैं और मुझे पेस्टल रंग... लेकिन साथ ही हम कई मायनों में काफी मिलते-जुलते हैं- जैसे हमारी शक्ल, आदतें और स्किल्स। कुछ चीजें मेरे पास हैं जो आपके पास नहीं हैं, जैसे मेरी स्कूल की मैथ्स स्किल्स। मैं बड़ी हो जाऊंगी तो मैं आपकी तरह दयालु, कॉन्फिडेंट, प्यारी, समझदार और स्टाइलिश बनना चाहती हूं।' आखिर में आदिरा ने चिट्ठी में लिखा, 'इन सब बातों के अलावा, हम एक ही खून हैं... हम मां-बेटी हैं और हमारा रिश्ता हमेशा के लिए ऐसे ही बना रहेगा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं, मम्मा।'
मर्दानी 3 की धांसू स्टार कास्ट
रानी मुखर्जी ने 9 दिसंबर, 2015 को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ अपनी बेटी आदिरा का स्वागत किया था। वह अपनी बेटी को लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रखती हैं। बता दें कि 'मर्दानी 3' 30 जनवरी को रिलीज हो रही है, जिसमें रानी के अलावा मल्लिका प्रसाद और जानकी बोडीवाला हैं। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है।
ये भी पढे़ं-
अनुष्का शर्मा ने खुद को बताया रानी मुखर्जी की फैन, 'मर्दानी 3' एक्ट्रेस के काम की सराहना, कही ये बात