A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'धुरंधर' की धमाकेदार ओपनिंग, वीकेंड पर बढ़ा रणवीर की फिल्म का क्रेज, धड़ल्ले से चल रहे 24x7 शोज

'धुरंधर' की धमाकेदार ओपनिंग, वीकेंड पर बढ़ा रणवीर की फिल्म का क्रेज, धड़ल्ले से चल रहे 24x7 शोज

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाकेदार शुरुआत की है। पहले ही दिन रणवीर की फिल्म ने 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और अब दर्शकों के बीच आलम ये है कि टिकट खिड़की के बाहर दर्शकों की भीड़ जमा हो गई है।

Ranveer Singh- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@RANVEERSINGH धुरंधर।

रणवीर सिंह और सारा अर्जुन स्टारर ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जिससे धुरंधर का क्रेज साफ तौर पर जाहिर होता है। फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग और वर्ड ऑफ माउथ के चलते अब धुरंधर के शोज की डिमांड भी बढ़ गई है, जिसके चलते मुंबई के कई थिएटर्स में तो ऐसे हालातहो गए हैं कि टिकट खिड़कियों पर लंबी लाइन लग चुकी है और धुरंधर की भारी डिमांड को देखते हुए कई मल्टीप्लेक्स चेन ने धुरंधर के 24x7 शोज शुरू कर दिए हैं और तब भी सभी शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

धुरंधर की दमदार ओपनिंग 

रणवीर सिंह की हालिया रिलीज 'धुरंधर' ने ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि रणवीर सिंह की फिल्म को 18 से 20 करोड़ के बीच हो सकती है, लेकिन धुरंधर ने एक्सपर्ट्स के अनुमानों को काफी पीछे छोड़ दिया और पहले दिन 27 करोड़ नेट की कमाई कर ली। इसी के साथ धुरंधर रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है। धुरंधर 2025 की भी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। पहले नंबर पर अब भी विक्की कौशल की छावा है, जिसने पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया था। 

बढ़ाए जा रहे हैं धुरंधर के शोज

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने पूरे देश में तहलका मचा रखा है और मुंबई में तो इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। धुरंधर की शानदार ओपनिंग के बाद कई थिएटर्स ने फिल्म की डिमांड को देखते हुए मिडनाइट और अर्ली मॉर्निंग शोज भी शुरू कर दिए हैं और इसी के साथ अब लगभग 24 घंटे शोज चल रहे हैं। PVR Sangam (चाकाला) में 1:50 AM का शो शुरू कर दिया गया है तो वहीं, ईरोज में आईमैक्स वर्जन के लिए 6 AM का शो, मूवीमैक्स सीऑन और पीवीऔर सिटी मॉल में अर्ली मॉर्निंग स्लॉट्स ऐड किए गए हैं। मेट्रो आईनॉक्स में 1:30 AM का शो शुरू किया गया है। वहीं मैक्सस सिनेमाज भायंदर में 8 शोज लेट-नाइट और अर्ली मॉर्निंग शो शुरू किए गए हैं।

एडवांस बुकिंग में नहीं दिखा कमाल

रिलीज होने के बाद ‘धुरंधर’ भले ही धूम मचा रही है, लेकिन एडवांस बुकिंग के मामले में ये ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी। एडवांस बुकिंग में रणवीर की फिल्म की कमाई करीब 14 करोड़ रुपये ही थी, लेकिन पहले शो के बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुए रिव्यूज के दौर के बाद सिनेमाप्रेमियों ने सिमेनाह़ॉल का रुख करना शुरू कर दिया। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि धुरंधर वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब एंट्री कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, 'बिग बॉस' में मचाया तहलका, अब 'धुरंधर' में अदाएं दिखाकर लाइमलाइट लूट ले गई हसीना
कौन था उजैर रहमान, दुश्मन के सिर से खेलता था फुटबॉल, 'धुरंधर' में खूंखार गैंगस्टर के किरदार में छा गया ये एक्टर

Latest Bollywood News