रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' रिलीज होते ही हर तरफ छा गई है। इस फिल्म के साथ आदित्य धर ने एक बात तो साबित कर दी है कि इंडियन सिनेमा के क्वालिटी एक्शन फिल्ममेकर वही हैं। फिल्म की रिलीज के बाद इसके किरदारों के बारे में भी लोग जानने को बेताब नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की रहमान डकैत की भूमिका निभाने को लेकर काफी तारीफ हो रही है। दर्शकों को कहना है कि रहमान डकैत के किरदार में अक्षय, रणवीर पर भी भारी पड़ गए हैं। उनके अलावा अर्जुन रामपाल, आर माधवन और संजय दत्त के भी काफी चर्चे हैं। लेकिन, इन सब बड़े स्टार्स के बीच एक और कलााकर है, जिसने रहमान डकैत के चचरे भाई उजैर बलोच उर्फ उजैर रहमान का किरदार निभाकर बड़े-बड़ों के छक्के छुड़ा दिए हैं। तो कौन है उजैर रहमान और 'धुरंधर' में ये किरदार किसने निभाया है, चलिए जानते हैं।
कौन था उजैर रहमान?
धुरंधर की रिलीज के साथ ही इसके किरदारों को भी गूगल पर खूब सर्च किया जा रहा है और उजैर रहमान के बारे में भी जानने को लोग बेताब हैं। तो चलिए आपको बताते हैं उजैर रहमान के बारे में। उजैर का जन्म 1970 में कराची के ल्यारी में हुआ था, जो ट्रांसपोर्टर फैज मुहम्मद का बेटा था। उजैर भी पाकिस्तान की राजनीति का हिस्सा था। उसने एक इंडिपेंडेंट कैंडिडेट के तौर पर राजनीति की दुनिया में कदम रखा, लेकिन 2003 में उजैर की जिंदगी में तब उथल-पुथल मच गई, जब ड्रग माफिया हाजी लालू के बेटे अरशद पप्पू ने उसके पिता का कत्ल कर दिया। इसके बाद उजैर पिता की मौत का बदला लेने के लिए अपने चचेरे भाई रहमान डकैत की गैंग में शामिल हो गया।
200 से ज्यादा कत्ल का आरोपी
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उजैर ने 2008 से 2013 के बीच करीब 198 लोगों की जान ले ली। रहमान डकैत की गैंग में शामिल होने के बाद उसने खूनी खेल शुरू कर दिया। उस पर ईरान की इंटेलिजेंस को गोपनीय सूचनाएं भेजने के भी आरोप थे और उसने पैरा मिलिट्री के करीब 150 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा उसने करीब 11 बिजनेसमैन को फिरौती के लिए मार दिया और अन्य करीब 37 के करीब अन्य हत्याओं का भी उस पर आरोप था। उजैर हमेशा हथियार से लैस रहता था। उसके पास आर्सेनल गन, रॉकेट लॉन्चर भी थे।
दुश्मन के सिर से खेला फुटबॉल
उजैर का अपने इलाके में इतना दबदबा था कि अपने एरिया के एसपी-डीएसपी को सीधे नियुक्ति से हटाने, ट्रांसफर कराने का दम रखता था। उस पर किडनैपिंग, ड्रग्स के कारोबार और उगाही के भी आरोप लगे। उजैर को लेकर कहा जाता है कि वह इतना खूंखार था कि अपने विरोधियों को मौत के घाट उतारकर उनके सिर से फुटबॉल खेलता था। यही नहीं, उसने अपने पिता के कातिल अरशद पप्पू और उसके भाई यासिर की हत्या के बाद उनके लाश की परेड भी निकाली थी और फिर कटे हुए सिर से फुटबॉल खेला। फ्राइडे टाइम्स के अनुसार, 2020 में उजैर को 12 साल की जेल हुई, लेकिन अपने कनेक्शंस के बलबूते वह छूट गया।
धुरंधर में किसने निभाया है उजैर रहमान का किरदार?
अब बात उस एक्टर की, जिसने फिल्म में इस खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि दानिश पंडोर हैं। दानिश ने टीवी से अपना करियर शुरू किया था। वह 'कितनी मोहब्बत है' में मिखाइल सिंघानिया के किरदार में नजर आए थे और फिर 'एजेंट राघव' में एजेंट राजबीर के किरदार में दिखाई दिए। इसके अलावा वह 'सेक्रेड गेम्स', 'मतस्य कांड' और 'छावा' जैसी हिट सीरीज और फिलमों का हिस्सा रह चुके हैं। अब वह 'धुरंधर' में अपने उजैर रहमान के किरदार से सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Dhurandhar Review: लेखन से लेकर अभिनय तक... 'धुरंधर' में नहीं कोई कमी, हर सीन हर कलाकार है दमदार