A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 10 साल पहले 4 करोड़ में बनी फिल्म, 27 गुना मुनाफा कमाकर बनी सबसे प्रोफिटेबल, भयंकर क्लाइमेक्स देख हिला देश, IMDb पर है गजब रेटिंग

10 साल पहले 4 करोड़ में बनी फिल्म, 27 गुना मुनाफा कमाकर बनी सबसे प्रोफिटेबल, भयंकर क्लाइमेक्स देख हिला देश, IMDb पर है गजब रेटिंग

10 साल पहले साल 2016 में एक शानदार फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म की कमाई बजट से 27 गुना ज्यादा थी और इसकी वजह से ही ये फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड सेट कर पाई और साल की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बन गई।

Sairat- India TV Hindi Image Source : SAIRAT FILM POSTER RELEASED BY MAKERS सैटार का एक दृष्य।

बीते कुछ सालों में भारतीय सिनेमा ने यह बार-बार साबित किया है कि बड़ी स्टारकास्ट और भारी बजट ही बॉक्स ऑफिस सफलता की गारंटी नहीं होते। 2024 की मलयालम सर्वाइवल ड्रामा 'मंजुम्मेल बॉयज' से लेकर 2022 की कन्नड़ एक्शन-ड्रामा 'कांतारा' तक, कई लो-बजट रीजनल फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि कमाई के मामले में भी बड़े रिकॉर्ड बनाए। इसी कड़ी में एक ऐसा नाम भी शामिल है, जिसने रिलीज के कई साल बाद भी अपनी लोकप्रियता और असर बरकरार रखा है, ये है 2016 की मराठी फिल्म सैराट।

फिल्म ने इन दो सितारों को बनाया स्टार

'सैराट' को नागराज मंजुले ने निर्देशित किया। ये फिल्म मराठी सिनेमा की सबसे अहम और प्रभावशाली फिल्मों में गिनी जाती है। यह फिल्म दो नए कलाकारों रिंकू राजगुरु और आकाश ठोसर के लिए लॉन्चपैड साबित हुई। दोनों ने अर्चना ‘आर्ची’ पाटिल और प्रशांत ‘पर्श्या’ काले के किरदार निभाए। कहानी दो ऐसे युवाओं की है, जो अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि और जातियों से आते हैं, लेकिन एक-दूसरे से गहराई से प्रेम करते हैं।

इस तरह शुरू होती है फिल्म की कहानी

फिल्म में आर्ची एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती है, जबकि पर्श्या एक साधारण और निचली जाति से आता है। जैसे-जैसे दोनों का रिश्ता आगे बढ़ता है, सामाजिक भेदभाव और पारिवारिक विरोध उनकी राह में सबसे बड़ी बाधा बन जाता है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि दोनों को अपना शहर छोड़कर भागना पड़ता है। वे एक नए शहर में जाकर शादी कर लेते हैं और एक सामान्य, शांत जीवन जीने की कोशिश करते हैं। कुछ साल बाद उनके घर एक बेटे का जन्म होता है, जिसका नाम वे आकाश रखते हैं।

IMDb पर है दबदबा

हालांकि फिल्म का आखिरी हिस्सा दर्शकों को झकझोर कर रख देता है। अतीत से जुड़ी नफरत और सामाजिक सोच उनका पीछा नहीं छोड़ती और कहानी एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाले मोड़ पर खत्म होती है, जिसने भारतीय सिनेमा के सबसे यादगार क्लाइमेक्स में अपनी जगह बना ली। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली है, जो साबित करती है कि फिल्म की कहानी कमाल की तो है ही, साथ ही दर्शकों को पूरी तरह लुभाने में भी कामयाब रही है।

फिल्म का गाना बना पार्टी एंथम

'सैराट' की रिलीज के बाद इसे दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिली। फिल्म की सच्ची और जमीनी कहानी, नए कलाकारों की दमदार एक्टिंग, नागराज मंजुले का बेबाक निर्देशन और इसकी भावनात्मक गहराई ने इसे खास बना दिया। संगीत की बात करें तो अजय-अतुल की जोड़ी द्वारा कंपोज किया गया सुपरहिट गाना ‘झिंगाट’ पूरे देश में एक कल्चरल फेनोमेनन बन गया और हर जगह बजता सुनाई दिया।

कमाई के मामले में सेट किए रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने इतिहास रच दिया। बेहद सीमित बजट में बनी सैराट ने दुनियाभर में करीब ₹110 करोड़ की कमाई की और आज भी यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म मानी जाती है। इसकी सफलता ने इसे भारत की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्मों में शामिल कर दिया। साल 2016 की ये सबसे सफल फिल्म साबित हुई थी। अवार्ड्स के लिहाज से भी फिल्म का सफर शानदार रहा। 

फिल्म ने जीते 11 अवॉर्ड

रिंकू राजगुरु को उनकी अदाकारी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड में स्पेशल मेंशन मिला, जबकि 2017 के फिल्मफेयर मराठी अवॉर्ड्स में फिल्म ने कुल 11 पुरस्कार अपने नाम किए। 'सैराट' की लोकप्रियता यहीं नहीं रुकी। इस फिल्म को कन्नड़, पंजाबी, उड़िया, बंगाली और सबसे चर्चित रूप से हिंदी में ‘धड़क’ के नाम से रीमेक किया गया। हिंदी वर्जन से जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की, जबकि ईशान खट्टर भी इसमें अहम भूमिका में नजर आए। बता दें, 'सैराट' ओटीटी पर मौजूद है, इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: टॉप 5 ग्रॉसिंग फिल्मों में 'धुरंधर' की एंट्री, पहले नंबर पर 10 साल से कायम है इस सुपरस्टार फिल्म

14 साल की आराध्या हुई मां ऐश्वर्या राय से भी लंबी, न्यूयॉर्क वेकेशन से लौटते हुए मम्मी-पापा संग की ट्विनिंग

Latest Bollywood News