A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड King Release Date: किंग की दहाड़ से कांपेगा बॉक्स ऑफिस, खतरनाक एक्शन में डूबे शाहरुख खान

King Release Date: किंग की दहाड़ से कांपेगा बॉक्स ऑफिस, खतरनाक एक्शन में डूबे शाहरुख खान

Shahrukh Khan King Release Date Announced: शाहरुख खान स्टारर फिल्म किंग की रिलीज डेट घोषित हो गई है और ये फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

King Movie- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@IAMSRK शाहरुख खान किंग फिल्म रिलीज डेट

शाहरुख खान की फिल्म किंग का इंतजार खत्म हो गया है और इसका पहला लुक भी सामने आया है। किंग इसी साल 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। शनिवार को मेकर्स ने इसका एक प्रोमो रिलीज कर दिया है जिसमें शाहरुख खान जोरदार एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैं। खूब से सराबोर शाहरुख खान इन बाक किंग बनकर बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। 

सामने आया शाहरुख खान का पहला लुक

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पहला लुक शेयर किया है। जिसमें शाहरुख जोरदार एक्शन के मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने खून से सराबोर सफेद शर्ट पहनी है और आंखों में गुस्सा लिए किसी बिल्डिंग में कहर की तरह टूट पड़े हैं। प्रोमो में शाहरुख खान ने इस बात का हिंट दिया है कि एक बार फिर पर्दे पर उनका जलवा देखने को मिलने वाला है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले पठान में भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुके हैं। फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ अभिषेक बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। साथ ही जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी और राघव जुयाल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। 

बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख 

शाहरुख खान की इस फिल्म में पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली हैं। हालांकि फिल्म के पहले लुक में सुहाना की कोई झलक देखने को नहीं मिली है। लेकिन जल्द ही इसका टीजर सामने आने की उम्मीद है। सुहाना इससे पहले 'द आर्चीज' में काम कर चुकी हैं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। बेटी के फ्लॉप डेब्यू के बाद अब सुहाना अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उनका क्या किरदार होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी जानकारी सामने आ सकती है। शाहरुख खान की फिल्म किंगर 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

फिर रचेगा बॉक्स ऑफिस इतिहास?

शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मिलकर एक बार फिल्म पठान बना चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रच दिया था। आज भी ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की टॉप-5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। अब ये एक्टर डायरेक्टर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि क्या शाहरुख खान की फिल्म किंग भी वैसा ही बॉक्स ऑफिस इतिहास रच सकती है या नहीं। किंग 24 दिसंबर रिलीज के लिए तैयार है। 

ये भी पढ़ें- 1997 में 'बॉर्डर' नहीं देख पाया था 'बॉर्डर 2' का ये स्टार, आर्थिक तंगी बनीं बेड़ियां, परिवार के हालातों पर छलका दर्द

अरिजीत सिंह की आवाज और हिमेश रेशमिया का संगीत, बॉर्डर 2 पर भी भारी पड़ेगा बैटल ऑफ गलवान का संगीत? मातृभूमि गाने ने उड़ाया गर्दा

Latest Bollywood News