A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'अल्लाह और मौला जोड़ने से सूफी', सोनू निगम के इस बयान से 2 धड़ों में बंटे लोग, कभी अजान को लेकर भी खड़ा किया था हंगामा

'अल्लाह और मौला जोड़ने से सूफी', सोनू निगम के इस बयान से 2 धड़ों में बंटे लोग, कभी अजान को लेकर भी खड़ा किया था हंगामा

सोनू निगम ने हाल ही में सूफी संगीत को लेकर एक ऐसा बयान दिया है कि बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि अल्लाह और मौला जोड़ने से संगीत सूफी नहीं हो जाता। अब इसको लेकर सोशल मीडिया 2 धड़ों में बंट गया है।

Sonu Nigam- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@SONUNIGAMOFFICIAL सोनू निगम

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने अपने करियर में 783 से ज्यादा फिल्मों में अपने सुरों का जलवा बिखेरा है और दर्जनों ऐसे गाने गाए हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं। लेकिन सोनू निगम के सुर जितने मधुर हैं उनकी बोली भी उतनी ही मुखर है। बिना लाग लपेट के अपनी बात रखने वाले सोनू निगम ने हाल ही में सूफी संगीत पर ऐसा बयान दिया कि पूरा सोशल मीडिया 2 धड़ों में बंट गया है। कुछ लोगों ने सोनू निगम के इस बयान पर सहमति जताई है तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें बड़बोला कहकर ट्रोल भी किया है। आइये जानते हैं कि सोनू निगम ने ऐसा क्या कहा कि अब एक बार फिर बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा है कि अल्लाह और मौला जोड़ने से सूफी संगीत नहीं बन जाता। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सोनू निगम ने अजान को लेकर ऐसा बवाल खड़ा किया था कि करीब हफ्ते भर तक हंगामा मचा रहा था और उन्हें बाल तक कटाने पड़े थे। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें सोनू निगम ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि 'देख‍िए तब तक सूफी-फूफी तो आया नहीं था कुछ भी। ये फूफी जो आया ना, ये आया है 2000 के बाद में फूफी। उसके पहले ये फूफी था ही नहीं। सूफी तो म्‍यूजिक होता ही नहीं, सूफी तो थॉट (फिलॉसोफी) होता है। अब ये चल गया गया सूफी म्‍यूजिक, सूफी म्‍यूजिक। सिर्फ किसी गाने में अल्‍लाह, मौला डालकर सूफी नहीं बनता वो। हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी या मौला... ये सूफी हो जाएगा।' इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया भी 2 धड़ों में बंट गया है। कुछ लोगों ने सोनू निगम से सहमति जताई है तो वहीं कुछ लोगों ने उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्हें ट्रोल भी किया है। 

2 धड़ों में बंटा सोशल मीडिया

सोनू निगम के इस बयान पर कई लोगों ने सहमति जताई है और एक एक्स यूजर ने लिखा, 'वो संगीत के दिग्गज हैं और बचपन से ही इसमें महारथ हासिल कर रहे हैं। अगर वो कह रहे हैं तो सही है।' एक और अन्य यूजर ने लिखा कि 'ये सूफी तो बस बॉलीवुड ने बनाया है।' एक और अन्य यूजर ने तो यहां लिख दिया कि 'इस्लाम में तो संगीत हराम है फिर सूफी संगीत का क्या तुक?' हालांकि सोनू निगम के इस बयान से कई लोगो ने असहमति जताई है और कहा कि 'अच्छा तो फिर अमीर खुसरो की कव्वाली कौनसा संगीत कही जागी।' एक और अन्य यूजर ने लिखा कि 'सोनू निगम को संगीत की जीरो समझ है। उन्हें पहले दर्शन और संगीत की पढ़ाई करनी चाहिए और उसके बाद ही कोई बार कहनी चाहिए।'

अजान को लेकर मुंडवा लिया था सिर

हालांकि ये पहली बार नहीं जब सोनू निगम ने इस तरह के विवादों को जन्म दिया है। इससे पहले साल 2017 में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा इस बात पर जाहिर किया था कि अजान को माइक पर पढ़ा जाता है और ये एक तरह का जबरन धर्म थोपने जैसा है। इसके बाद काफी बवाल मचा था और एक फतवा भी निकाला गया था। जिसमें एक इस्लाम परस्त सख्श ने दावा किया था कि जो भी सोनू निगम का सिर मूंडेगा उसे 10 लाख रुपयों का इनाम मिलेगा। इस फतवा के बाद सोनू निगम ने खुद ही अपना सिर मुंडा लिया था और 10 लाख रुपयों का इनाम मांगा था। हालांकि थोड़े समय के बाद ये सारा मामला दब गया और लोग इसे भूल गए थे। 

ये भी पढ़ें- Border 2 First Review: बेटे को मुखाग्नि देंगे सनी देओल, रुला देगा ये इमोशनल सीन, रिलीज से पहले ही सामने आया रिव्यू

Dhurandhar OTT Release: बॉक्स ऑफिस के बाद अब घर-घर में आएगी 'धुरंधर' की आंधी, हो गया तय, कब और कहां होगी रिलीज

Latest Bollywood News