A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड नामी डायरेक्टर का बेटा, शाहरुख-ऐश्वर्या के साथ की फिल्म, फ्लॉप का ठप्पा लेकर छोड़ी एक्टिंग, अब कर रहा ये काम

नामी डायरेक्टर का बेटा, शाहरुख-ऐश्वर्या के साथ की फिल्म, फ्लॉप का ठप्पा लेकर छोड़ी एक्टिंग, अब कर रहा ये काम

बॉलीवुड के सबसे नामी परिवार से होने के बाद भी इस स्टारकिड को वो सफलता नहीं मिल सकी, जिसकी उम्मीद लिए इसने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अपनी पहचान बनाने के लिए सालों स्ट्रगल करने के बाद इस स्टारकिड ने आखिरकार चुपचाप अभिनय दूरी बना ली।

uday chopra- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/@UDAYC इस बच्चे ने शाहरुख खान की फिल्म से किया था डेब्यू

बॉलीवुड पर अक्सर ही नेपोटिज्म के आरोप लगते रहे हैं। साल 2025 में भी कई स्टारकिड्स ने अपना करियर शुरू किया, जिनमें से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप रहे। आज हम आपको ऐसे ही एक स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली परिवार से आता है। इस स्टारकिड ने साल 2000 में डेब्यू किया। शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन ना तो परिवार का प्रभाव इनके करियर को धक्का लगा पाया और न ही ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू। यूं तो इस स्टारकिड ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन फिर भी स्टारडम हासिल नहीं कर पाए और आखिरकार अभिनय से दूरी बना ली। हम बात कर रहे हैं उदय चोपड़ा की, जो जाने-माने फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई हैं। उदय चोपड़ा अब स्क्रीन से दूर हो चुके हैं। तो अब वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं, चलिए जानते हैं।

मोहब्बतें से डेब्यू

उदय चोपड़ा ने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन स्टारर 'मोहब्बतें' से डेब्यू किया था, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को उनके भाई आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, मगर इसका उदय चोपड़ा के करियर को कुछ खास फायदा नहीं मिला। इसके बाद भी उदय चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन कभी सोलो हिट नहीं दे सके। नतीजन कई हिट फिल्मों का हिस्सा होकर भी वह लाइमलाइट हासिल नहीं कर पाए।

डिप्रेशन में चले गए थे उदय चोपड़ा

बॉक्स ऑफिस पर लगातार असफलता देखने के बाद उदय चोपड़ा परेशान रहने लगे और डिप्रेशन में चले गए। उन्होंने कभी अपनी भावनात्मक जंग को नहीं छिपाया। उदय चोपड़ा ने एक्स पर भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसने सबको हैरान कर दिया था। इस पोस्ट में उदय ने काम ना मिलने और डिप्रेशन के बारे में बात की थी, साथ ही बताया कि एक समय पर उनके मन में खुद को खत्म कर लेने के विचार आने लगे थे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- 'मैंने कुछ घंटों के लिए अपना ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) डिएक्टिवेट कर दिया था। मैंने महसूस किया कि मैं मौत के बहुत करीब था, जितना मैं जा सकता था। ये कमाल का अनुभव था। मुझे लगता है कि ये सुसाइड का अच्छा विकल्प है। शायद मैं जल्दी ही इसे स्थायी रूप से कर सकता हूं। मैं ठीक नहीं हूं, मैं कोशिश कर रहा हूं, लेकिन असफल हो रहा हूं।' हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उन्होंने अपना ये पोस्ट डिलीट भी कर दिया था और एक नए पोस्ट में इसे डार्क ह्यूमर कहते हुए कहा कि 'मैं पूरी तरह ठीक हूं।'

'द रोमांटिक्स' में नजर आए थे उदय चोपड़ा

यश चोपड़ा आखिरी बार 'द रोमांटिक्स' में नजर आए थे, जो यश चोपड़ा और यश राज फिल्म्स पर आधारित  एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज थी। द रोमांटिक्स में उदय चोपड़ा सालों बाद स्क्रीन पर दिखाई दिए। वहीं उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वह 52 साल की उम्र में भी सिंगल हैं। हालांकि, 'नील एन निक्की' के दौरान उनका नाम तनीषा मुखर्जी के साथ जुड़ा था, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। उदय चोपड़ा भले ही स्क्रीन से ओझल हो चुके हैं, लेकिन अब भी फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं। वह यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं, इस कंपनी की शुरुआत उनके पिता यश चोपड़ा ने की थी। इसके अलावा भी उदय के पास कई बिजनेस वेंचर्स हैं, जिनमें टेक इन्वेस्टमेंट और कॉमिक कंपनी योमिक्स शामिल हैं।

लगभग 11 फिल्मों में किया काम

उदय चोपड़ा ने अपने करियर में लगभग 11 फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने दम पर एक भी हिट नहीं दे सके। 'मोहब्बतें' और 'धूम' जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति से उन्होंने सबको एंटरटेन किया, लेकिन इसकी सफलता का क्रेडिट उनके खाते में नहीं गया। भले ही उदय चोपड़ा का फिल्मी करियर सफल नहीं हो पाया, लेकिन बिजनेस की दुनिया में वह किसी स्टार से कम नहीं हैं और आलीशान जिंदगी जीते हैं। कमाई के मामले में वह बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स से कई कदम आगे हैं।

ये भी पढ़ेंः 'नजर और...' धुरंधर के ब्लॉकबस्टर होने पर आया रणवीर सिंह का पहला रिएक्शन, किस्मत पर लिखी क्या खूब बात
बॉलीवुड का टॉप डायरेक्टर, शादियों में जाकर कभी नहीं खाता खाना, भूखे रहने की बताई अजीब वजह

Latest Bollywood News