A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड सनी देओल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, वादियों के बीच खोए दिखे धर्मेंद्र, अभय देओल ने किया इस कदर याद

सनी देओल ने दिखाया अनदेखा वीडियो, वादियों के बीच खोए दिखे धर्मेंद्र, अभय देओल ने किया इस कदर याद

धर्मेंद्र की मौत के बाद उनकी जयंती के मौके पर सनी देओल और अभय देओल ने पहला रिएक्शन साझा किया है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया, जिसमें धर्मेंद्र की अनदेखी झकियां देखने को मिली हैं।

Dharmendra - India TV Hindi Image Source : SUNNY DEOL INSTAGRAM धर्मेंद्र।

धर्मेंद्र के निधन ने बॉलीवुड को गहरा आघात पहुंचाया है और उनका पूरा परिवार अब भी भावनात्मक रूप से इस दुख से उबर नहीं पाया है। 24 नवंबर को जब धर्मेंद्र दुनिया को अलविदा कहकर चले गए तो उनके बच्चों ने शांति से और बेहद निजी तरीके से उनके अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं। किसी भी परिवार सदस्य की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। अब निधन के 14 दिन बाद उनकी जयंती के अवसर पर उनकी बेटी ईशा देओल के बाद बेटे सनी देओल और अभय देओल ने भी पोस्ट साझा किया है। तीनों ने उनकी पहली जयंती को अपना रिएक्शन साझा करने के लिए चुना है। इन पोस्ट में तीनों अपना मन खुलकर व्यक्त करते दिखे।

सनी देओल का पहला रिएक्शन

सनी देओल ने धर्मेंद्र का एक खूबसूरत वीडियो साझा किया। ये वीडियो पहाड़ों का है, जहां वादियों के बीच धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं। उन्हें प्राकृतिक सुंदरता को निहारते देखा जा सकता है। वीडियो में सनी देओल उनसे पूछते हैं, 'पापा क्या मजे कर रहे हो?' इसके जवाब में खुलकर हंसते हुए धर्मेंद्र कहते हैं, 'एंजॉय कर रहा हूं मेरे बेटे, ये खूबसूरत है।' वो धीरे से बहुत खूबसूरत भी बोलते हैं। वीडियो में आप उन्हें गर्म कोट और हैट लगाए देख सकते हैं। फिलहाल सनी की सिर्फ आवाज सुनाई दे रही है, वो वीडियो में नजर नहीं आ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं , मेरे अंदर हैं लव यू पापा। मिस यू।'

यहां देखें पोस्ट

अभय देलोल ने किया इमोशनल पोस्ट

इसके अलावा धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने भी प्यार भरा इमोशनल पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने बड़े पापा को याद करते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की, जो उनके बचपन और धर्मेंद्र के जवानी के दिनों की नजर आ रही हैं। धर्मेंद्र, अभय देओल को गोद में बैठाए दिख रहे हैं। इस पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शायद 1985 या '86 की बात होगी। मुझे अभी-अभी डांट पड़ी थी इसलिए मैं उदास था। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, अपने बगल में बिठाया और कहा, 'रोशनी की तरफ देखो और फोटोग्राफर से यह फ़ोटो क्लिक करवाई। मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं जब मेरा समय आएगा और मैं उन्हें फिर से वही शब्द कहते हुए सुनूंगा। आज उनका जन्मदिन था।'

यहां देखें पोस्ट

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से हटाया पलाश मुच्छल का नामो निशान, सिंगर भी नहीं रहे पीछे, खटाखट उठाया ये कदम

'स्वर्ग हो या धरती...', धर्मेंद्र की मौत के बाद सामने आया बेटी ईशा देओल का पहला पोस्ट

Latest Bollywood News