'बहुत बड़ा नुकसान...', अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट अनाउसमेंट के बाद बोले दिग्गज सिंगर, खूब हो रहे वायरल
अरिजीत सिंह ने बीते रोज कहा था कि वे प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं। अब उनके इस फैसले पर बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बीते रोज अरिजीत सिंह ने एक घोषणा से पूरी दुनिया को चौंका दिया। सुपरस्टार सिंगर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वह प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने निजी X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर यह भी स्पष्ट किया कि इसे उनके गायन करियर से विराम नहीं समझा जाना चाहिए। फैन् दुखी थे और फिल्म जगत के उनके साथी गायक भी। अरिजीत के संन्यास पर प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं ऐसे में दिग्गज गीतकार-पटकथा लेखक स्वानंद किरकिरे ने इंडिया टीवी के साथ एक विशेष बातचीत में इस पर अपनी राय साझा की।
बताया बॉलीवुड का नुकसान
मोंटा रे और तू किसी रेल सी जैसे गीतों के लिए जाने जाने वाले किरकिरे ने अरिजीत सिंह के गायन से संन्यास लेने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने इंडिया टीवी को बताया, 'अगर यह सच है, तो यह भारतीय फिल्म संगीत उद्योग के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। उम्मीद है कि वह अपना मन बदल लेंगे।'
अरिजीत सिंह ने क्या पोस्ट किया?
27 जनवरी की शाम को अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग के रूप में संन्यास की घोषणा ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। उन्होंने लिखा, 'नमस्कार, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने वर्षों तक श्रोताओं के रूप में मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक के रूप में कोई नया कार्यभार नहीं लूंगा। मैं इस पेशे को समाप्त कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।'
अरिजीत सिंह पार्श्वगायन से संन्यास क्यों ले रहे हैं?
अरिजीत सिंह ने अपने निजी X अकाउंट पर प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, 'इसके पीछे कोई एक कारण नहीं है, बल्कि कई कारण हैं और मैं लंबे समय से ऐसा करने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार मैंने सही हिम्मत जुटा ली है।' उन्होंने स्वीकार किया कि इनमें से एक कारण बेचैनी है। उन्होंने कहा, 'एक कारण सीधा-सादा था, मैं बहुत जल्दी ऊब जाता था, इसलिए मैं उन्हीं गानों के अलग-अलग अरेंजमेंट बदलकर उन्हें स्टेज पर गाता था। तो बात यह है कि मैं ऊब गया था। मुझे जीने के लिए कुछ और तरह का संगीत करना होगा।' सिंगर ने नई आवाजों को उभरने का मौका देने की इच्छा के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा,'एक और कारण यह है कि मैं किसी उभरते गायक को देखकर उत्साहित हूं जो मुझे सच्ची प्रेरणा दे।' जब एक प्रशंसक ने पूछा कि क्या संन्यास की घोषणा करके वह भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, तो सिंह ने सीधे जवाब दिया, 'बिल्कुल नहीं, मैं कभी किसी की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहता।'
संगीत रहेगा जीवन का अभिन्न हिस्सा
बॉलीवुड में पार्श्व गायन से दूर होने के बावजूद, सिंह ने स्पष्ट किया कि संगीत उनके जीवन का अभिन्न अंग बना हुआ है। उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय शास्त्रीय संगीत में वापस जा रहा हूं। मैं फिर से संगीत बनाना चाहता हूं। मैं फिर से शुरुआत करना चाहता हूं।' इसके बाद उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपना खुद का संगीत बनाऊंगा। जब मैं तैयार हो जाऊँगा, तब अपना संगीत लेकर आऊँगा।' हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने लिखा, 'अब आएगा मजा।'
ये भी पढ़ें- गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला के रिश्ते में आई दरार? एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप पर शेयर किया ऐसा पोस्ट, फैंस में मची हलचल