A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दिखने में स्वीट और स्वामी टाइप के लेकिन रोल मिल रहे विलेन टाइप के, बिग बॉस से निकलते ही बदली कंपोजर की जिंदगी

दिखने में स्वीट और स्वामी टाइप के लेकिन रोल मिल रहे विलेन टाइप के, बिग बॉस से निकलते ही बदली कंपोजर की जिंदगी

बिग बॉस-19 में सुर्खियां बटोरने वाले म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को अब विलेन्स के रोल ऑफर हो रहे हैं। हाल ही में अमाल ने इसका खुलासा किया है।

Amaal Mallik- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@AMAAL_MALLIK अमाल मलिक

लुक में स्वीट दिखने वाले म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक बिग बॉस-19 के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे हैं। बिग बॉस 19 रियलिटी शो में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले अमाल मलिक खूब पॉपुलर हो गए और इस शो के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। अब उन्हें एक्टिंग के भी ऑफर्स आ रहे हैं और स्वीट दिखने के बाद भी विलेन के रोल्स ऑफर हो रहे हैं। हाल ही में अमाल मलिक ने आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की और बताया कि बिग बॉस 19 के दिनों से ही उन्हें खलनायक की भूमिकाएं निभाने के प्रस्ताव मिल रहे हैं। मैशेबल मिडिल ईस्ट से बातचीत में अमाल ने बताया कि उन्हें आजकल किस तरह के प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं और इस बारे में उनकी क्या राय है।

साउथ फिल्मों में विलेन्स के आ रहे ऑफर्स

खलनायक की भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए, अमाल ने कहा, 'अभी तो मुझे बहुत सारे खलनायक के ऑफर आ रहे हैं। कि आप साउथ फिल्म में खलनायक बन जाएं। तो मैं कह रहा हूं, अगर मैं कोई फिल्म कर रहा हूं, अगर वो मुख्य किरदार है, तो मैं बैकग्राउंड म्यूजिक भी करना चाहूंगा, क्योंकि मैं बैकग्राउंड म्यूजिक में बहुत अच्छा हूं।' अमाल ने आगे बताया, 'लोग मुझे सिर्फ गानों के लिए जानते हैं, लेकिन मैंने सबसे बड़े संगीतकारों के साथ 47 फिल्मों में काम किया है और उनके लिए संगीत दिया है। हीरो की एंट्री हो या विलेन की एंट्री, मैं सब बना सकता हूं।' तो एक शर्त रखने की कोशिश होगी कि जहां भी मैं दिखूंगा, वहां का संगीत और स्कोर भी मैं ही करूंगा। काम के मोर्चे पर संगीतकार अमाल अपने गानों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं। उन्हें आखिरी बार बिग बॉस 19 में देखा गया था, जहां उन्होंने कई लोगों का दिल जीता और शो के टॉप पांच में जगह बनाई। अमाल का बसीर अली, जीशान खान और अन्य लोगों के साथ का रिश्ता फैंस को बेहद पसंद आता है।

तान्या मित्तल के साथ जुड़ा था नाम

अमाल मलिक बिग बॉस-19 में एक और पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं तान्या मित्तल के साथ कथित अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे। यहां शो के दौरान ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अमाल मलिक को तान्या पसंद करती हैं। पहले अमाल और तान्या की दोस्ती भी थी जो बाद में टूट गई। इतना ही नहीं तान्या और अमाल के रूमर्ड अफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हुई थी। लेकिन बाद में अमाल मलिक ने तान्या से दूरी बना ली और बिल्कुल इस तरह की बातों पर रोक लगा दी। अब अमाल मलिक एक बार फिर संगीत की दुनिया में काम तलाश रहे हैं। देखना होगा कि क्या अमाल मलिक संगीत के साथ एक्टिंग में भी कुछ कमाल दिखा पाते हैं या नहीं। 

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड ही नहीं धुरंधर 2 से घबराया साउथ, राम चरण की फिल्म की रिलीज डेट बढानी पड़ी आगे, टक्सिक का भी पड़ता असर

शाही विलायती परिवार से आती हैं सनी देओल की पत्नी, ग्लैमर की दुनिया से रहती हैं कोसों दूर, प्यार में बदली थी बचपन की दोस्ती

Latest Bollywood News