बॉलीवुड एक्टर शरद केलकर ने फिल्मों से पहले लंबे समय तक टीवी की दुनिया में काम किया है। लेकिन साल 2016 में आई फिल्म बाहुबलि को हिंदी में आवाज देने वाले शरद को शोहरत का खास मुकाम मिला और फिल्मी दुनिया में भी पहचान दिलाई। शरद की धांसू आवाज ने न केवल बाहुबलि के किरदार में जान फूंकी बल्कि उन्हें भी ग्लैमर की दुनिया में नाम दिलाया। लेकिन उन्हें भी कहां पता था कि जिस आवाज ने उन्हें फिल्मी दुनिया में शोहरत दिलाई वही आगे जाकर किरदारों में उनके लिए रोड़ा बन जाएगी। इन दिनों इमरान हाशमी की सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर वेब' में विलेन के किरदार में तारीफें बटोर रहे शरद ने हाल ही में इसका खुलासा किया है।
आवाज ही बनी करियर में रोड़ा
शरद केलकर ने हाल ही में भाषा को इंटरव्यू दिया है साथ ही अपने नेगेटिव किरादर के चुनाव पर भी बात की है। शरद ने बताया, 'लोग सोचते हैं कि मेरी आवाज मेरी सबसे बड़ी खूबी है, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। यह मेरे लिए नुकसानदायक है क्योंकि कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो मुझे नहीं मिल पाते। जैसे अगर वे मुझे किसी साधारण आदमी का रोल देना चाहें, तो वे हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है, 'नहीं यार, उसकी आवाज ऐसी है, आम आदमी के रूप में उसकी आवाज कैसी लगेगी?'
नेगेटिव किरदार को लेकर क्या बोले शरद
शरद ने हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर वेब' में विलेन का किरदार निभाया है। इस सीरीज में इमरान हाशमी हीरो के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं शरद ने बताया कि उन्होंने करियर के इस दौर में नेगेटिव किरदार क्यों चुना। शरद बताते हैं, 'अगर आप किसी भी अभिनेता से पूछें, तो मुझे लगता है कि वे खलनायक की भूमिका निभाना पसंद करेंगे, क्योंकि इसमें एक अलग ही रंग होता है और एक अभिनेता के रूप में आप अपनी इच्छानुसार बहुत कुछ करने के लिए स्वतंत्र होते हैं। इसकी कोई सीमा नहीं है। स्क्रिप्ट में कुछ सीमाएं जरूर होती हैं, लेकिन खलनायक की भूमिका निभाना हमेशा मजेदार होता है। शरद ने इससे पहले भूमि, 1920: एविल रिटर्न्स, ऑपरेशन रोमियो और हाउसफुल 4 जैसी फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं।
ये भी पढ़ें- फिर अश्लील और फूहड़ रास्तों पर लौटे हनी सिंह? कॉन्सर्ट में कही ऐसी गंदी बात कि इमेज पर लगा बट्टा, अब वायरल हो गया वीडियो
सलमान-सैफ की क्यूट 'भांजी' याद है? 26 साल में हसीन डीवा बन गई है 'हम साथ साथ हैं' की बच्ची, इमरान हाशमी संग जम रही जोड़ी
Latest Bollywood News