खुशी खपूर से ब्रेकअप के बाद नीली आंखों वाली हीसाना संग दिखे वेदांग रैना, सबसे बड़े सुपरस्टार की है नातिन
हाल ही में वेदांग रैना खुशी कपूर संग ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में आए। अब हाल ही में उन्हें स्पॉट किया गया। उनके साथ एक नई हसीना नजर आईं, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर माजरा क्या है, जानें।

वेदांग रैना इन दिनों अपने काम से ज्यादा अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबरें सामने आईं कि उनका खुशी कपूर संग ब्रेकअप हो गया है। अब एक बार फिर वेदांग चर्चा में हैं, वो एक नई हसीना के साथ स्पॉट किए गए हैं। इसका इशारा किसी नई लव स्टोरी की ओर नहीं बल्कि बॉलीवुड की सिल्वर स्क्रीन पर एक नई फ्रेश जोड़ी की तरफ है, जो दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। वेदांग रैना और इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं नायोमिका सरन को हाल ही में मुंबई में मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस के बाहर साथ देखा गया, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई है। इंटरनेट पर वेदांग और नाओमिका को लेकर तरह-तरह की थ्योरीज और कयास लगाए जा रहे हैं। हाथों में स्क्रिप्ट और चेहरे पर नए प्रोजेक्ट की उत्सुकता लिए यह जोड़ी इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में चर्चा का सबसे गर्म विषय बनी हुई है।
क्यों दिखे साथ?
बताया जा रहा है कि वेदांग और नायोमिका मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस में एक अहम स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के लिए पहुंचे थे। जैसे ही दोनों को प्रोड्यूसर दिनेश विजान के ऑफिस से बाहर निकलते देखा गया, पैपराजी एक्टिव हो गई। नायोमिका जहां जल्दी से अपनी कार में बैठकर निकल गईं, वहीं वेदांग कुछ देर वहीं रुके रहे। इसी दौरान यह अटकलें और तेज हो गईं कि फिल्म अपने फाइनल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच चुकी है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक यह कोलैबोरेशन मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली एक अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी के लिए है। मैडॉक फिल्म्स इससे पहले स्त्री, लुका छुपी और मिमी जैसी हिट फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीत चुका है। यह नई फिल्म भी उसी हल्के-फुल्के और मॉडर्न टच वाली रोमांटिक कहानी होगी, जो खास तौर पर Gen-Z ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। माना जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य तक शुरू हो सकती है।
यहां देखें वीडियो
क्या इस फिल्म से होगा नाओमिका का डेब्यू
इस फिल्म के जरिए नायोमिका सरन बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। नायोमिका सिर्फ एक नया चेहरा नहीं हैं, बल्कि वह बॉलीवुड की एक प्रतिष्ठित फिल्मी विरासत से ताल्लुक रखती हैं। वह एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी और दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना व डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं। ऐसे में उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। एक सूत्र के अनुसार, नायोमिका पिछले एक साल से एक्टिंग और डांस की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रही हैं। दिनेश विजान और उनकी टीम इस बात को लेकर साफ थे कि जब तक वह पूरी तरह से तैयार न हों, तब तक उनके डेब्यू की घोषणा नहीं की जाएगी।
इन फिल्मों में काम कर चुके हैं वेदांग
वहीं वेदांग रैना की बात करें तो उन्होंने 'द आर्चीज' (2023) से इंडस्ट्री में कदम रखा और आलिया भट्ट के साथ 'जिगरा' (2024) में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा। इसके बाद वेदांग को एक उभरते हुए लीडिंग मैन के तौर पर देखा जाने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रोल पहले अगस्त्य नंदा को ऑफर हुआ था, लेकिन डेट्स की समस्या के चलते वेदांग को कास्ट किया गया। अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि वेदांग और नायोमिका की केमिस्ट्री स्क्रीन टेस्ट में काफी नैचुरल लगी, जिसके बाद टीम ने दोनों को फाइनल कर लिया। फिलहाल वेदांग इम्तियाज अली के एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं और उसके पूरा होते ही वह इस रोमांटिक कॉमेडी पर काम शुरू करेंगे। इस बीच वेदांग और खुशी कपूर के रिश्ते को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं। बिना आधिकारिक पुष्टि के खबरें हैं कि दोनों ने करीब दो साल की डेटिंग के बाद अलग होने का फैसला कर लिया है। 2025 में अलग-अलग क्रिसमस सेलिब्रेशन और 2026 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की गैरमौजूदगी ने इन अफवाहों को और हवा दी है।
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta से भी फाड़ू था 65 एपिसोड वाला ये कॉमेडी शो, आज भी ठहाके लगाकर देखते हैं लोग, IMDb रेटिंग है 8.7