A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'सिर में चोट...' भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद सामने आया विजय देवरकोंडा का पहला रिएक्शन, बताया कैसी है हालत

'सिर में चोट...' भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद सामने आया विजय देवरकोंडा का पहला रिएक्शन, बताया कैसी है हालत

तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। सगाई की खबरों के बीच बीते दिन चर्चा शुरू हो गई कि एक्टर की कार का एक्सीडेंट हो गया है। एक्टर की हालत कैसी है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है।

Vijay Deverakonda- India TV Hindi Image Source : THEDEVERAKONDA/INSTAGRAM विजय देवरकोंडा।

बीते दिन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई थी। 'अर्जुन रेड्डी' अभिनेता विजय देवरकोंडा की कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की कई खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। परखच्चे उड़ी कार का वीडियो भी सामने आया था, जिसे देखने के बाद फैंस उनकी हालत जानने के लिए परेशान नजर आ रहे थे। आखिरकार अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विजय ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर बताया कि वह ठीक हैं और तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि उनके सिर में सिर में थोड़ी चोट आई है, जिससे दर्द है।

विजय ने दी हेल्थ अपडेट

उन्होंने एक्स पर लिखा, 'सब ठीक है (लाल दिल वाला इमोजी) कार भिड़ गई थी, लेकिन हम सब ठीक हैं। मैंने स्ट्रेंथ वर्कआउट भी किया और अभी घर लौटा हूं। मेरे सिर में थोड़ी चोट आई, जिससे दर्द है, लेकिन ऐसी खबराने की कोई बात नहीं है जो बिरयानी और नींद से ठीक न हो सके। इसलिए आप सभी को ढेर सारा प्यार और ढेर सारा दुलार। इस खबर से तनाव न लें। (गले लगाने और लाल दिल वाला इमोजी)'

यहां देखें पोस्ट

कब और कहां हुआ था एक्सीडेंट

'किंगडम' अभिनेता अपने परिवार के साथ पुट्टपर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम में श्री सत्य साईं बाबा की महासमाधि पर दर्शन करने गए थे। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु राजमार्ग पर उस समय हुई जब वे हैदराबाद लौट रहे थे। खबरों के मुताबिक, देवरकोंडा की लेक्सस LM350 को एक दूसरी कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जो दुर्घटना के बाद भी नहीं रुकी। टक्कर से बाल-बाल बचे, तेलुगु स्टार कथित तौर पर एक दोस्त की कार में सवार होकर हैदराबाद के लिए रवाना हो गए।

एक्टर की सगाई की चर्चा

अभिनेता के ड्राइवर ने कथित तौर पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अपनी यात्रा के दौरान, विजय का पुट्टपर्थी प्रबंधन ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी सामने आई और लोगों की नजर उनके हाथ में सगाई की अंगूठी पर पड़ गई। ऐसी खबरें आ रही हैं कि विजय ने पिछले हफ्ते एक्ट्रेस रश्मिका से सगाई की है। फिलहाल इसकी कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि दोनों अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: कौन है 'बिग बॉस 19' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, जिसने तान्या मित्तल की निकाली हवा

बिहार के इस कद्दावर नेता के नाम पर बनी फिल्म, खुद की थी एक्टिंग, निकाल दी थी सुनील शेट्टी और महेश मांजरेकर की हवा

Latest Bollywood News