Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कौन है 'बिग बॉस 19' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, जिसने तान्या मित्तल की निकाली हवा, फेमस क्रिकेटर से है खून का रिश्ता

कौन है 'बिग बॉस 19' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, जिसने तान्या मित्तल की निकाली हवा, फेमस क्रिकेटर से है खून का रिश्ता

'बिग बॉस 19' के घर में दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है। उनके घर में आने के साथ रोमांच बढ़ गया है और तान्या मित्तल की टेंशन भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। घर में एंट्री करने वाली ये हसीना कौन है और आते ही इसका क्या प्रभाव रहा जानें।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Oct 06, 2025 03:19 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 03:19 pm IST
deepak chahar Sister tanya mittal- India TV Hindi
Image Source : @MALTICHAHAR @TANYAMITTALOFFICIAL मालती चहर और तान्या मित्तल।

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर मालती चहर की धमाकेदार एंट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। उनके भाई और भारतीय क्रिकेटर दीपक चहर द्वारा शो में उनका परिचय कराए जाने से यह पल और भी खास बन गया। इस नए ट्विस्ट से शो में ताजगी और ऊर्जा का नया संचार हुआ है और दर्शकों को मालती से काफी उम्मीदें हैं। मालती चहर अभिनेत्री, मॉडल और निर्देशक हैं और अब बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में कदम रखकर अपने करियर को एक नई दिशा दे रही हैं।

मालती चहर की कुल संपत्ति

2025 तक की रिपोर्टों के अनुसार मालती की अनुमानित कुल संपत्ति 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी आय के स्रोतों में अभिनय, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और निर्देशन से होने वाली कमाई शामिल हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त उपस्थिति भी उन्हें आकर्षक ब्रांड डील्स और पब्लिक अपीयरेंस का मौका देती है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

15 नवम्बर 1990 को आगरा, उत्तर प्रदेश में जन्मीं मालती एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता लोकेन्द्र सिंह चहर, भारतीय वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं और मां पुष्पा चहर एक गृहिणी हैं। उनके भाई दीपक चहर भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने तेज गेंदबाज हैं। चहर परिवार खेल और अनुशासन की मिसाल माना जाता है। मालती ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई आगरा के केंद्रीय विद्यालय से की और बाद में उन्होंने लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की।

मॉडलिंग और अभिनय में शुरुआत

हालांकि तकनीकी पृष्ठभूमि से आने के बावजूद उनका रुझान शुरू से ही कला और प्रदर्शन की दुनिया की ओर रहा, जिसने उन्हें मनोरंजन जगत की ओर खींचा। मालती ने अपने करियर की शुरुआत सौंदर्य प्रतियोगिताओं से की। वह फेमिना मिस इंडिया 2014 की फाइनलिस्ट रहीं और फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2014 में मिस फोटोजेनिक का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने 2017 में लघु फिल्म 'मैनीक्योर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

फिल्मों और निर्देशन का सफर

मालती बॉलीवुड में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने 'जीनियस' (2018) और 'इश्क पश्मीना' (2022) जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, उन्होंने बतौर निर्देशक 'ओ माएरी' जैसी शॉर्ट फिल्म भी बनाई है, जिससे उनकी रचनात्मक क्षमता सामने आई। मालती की एंट्री से शो में न सिर्फ ग्लैमर, बल्कि सोच-समझ और दमदार शख्सियत की झलक भी दिखेगी। अपने शांत आत्मविश्वास और समझदारी के साथ, वह शो में रणनीति और मनोरंजन दोनों का संतुलन बनाए रखने की क्षमता रखती हैं।

तान्या की आते ही खोली पोल

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस का यह नया चेहरा घर के समीकरणों को बदलने में सफल होता है या नहीं। एक बात तो तय है मालती चहर अब सिर्फ दीपक चहर की बहन नहीं, बल्कि वो खुद की शख्सियत दिखाती नजर आएंगी। इतना ही नहीं उनकी एंट्री के साथ ही मालती ने अपने स्ट्रॉन्ग गेम दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने आते ही तान्या मित्तल को आईना दिखा दिया और बताया कि किस तरह वो बाहर फेक नजर आ रही हैं और उनकी बातें सुनते ही तान्या मित्तल का चेहरा लटक गया। उन्होंने तान्या से ये भी कहा कि उन्होंने जितने भी झूठ बोले हैं, उन सब की हवा बाहर निकल चुकी है।

ये भी पढ़ें: TV का एक्टर हर दिन कमाता था 25000, अब बॉलीवुड में मारी धांसू एंट्री, लोग बोले- इसमें है सुपरस्टार वाला दम

कीमोथेरेपी से झड़ने लगे बाल तो उठाना पड़ा ये कदम, फोर्थ स्टेज कैंसर से जूझते हुए एक्ट्रेस ने दिखाई हालत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement