नेशनल अवॉर्ड विनर विजय सेतुपति, जो अपनी नेचुरल एक्टिंग और सिंपल लुक के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न सिर्फ हीरो, बल्कि नेगेटिव रोल्स भी निभाए, जिसके वह मास्टर है। हर जॉनर में दर्शकों का दिल जीतने वाले इस सुपरस्टार ने कुछ रोमांटिक फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया है। स्क्रीन पर एक रोमांटिक हीरो बन मशहूर हुए विजय की लव लाइफ के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। विजय सेतुपति ने अपनी पत्नी का चेहरा पहली बार अपनी सगाई के दिन देखा था। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है।
विजय सेतुपति को ऑनलाइन मिला था प्यार
विजय सेतुपति ने बड़ा ब्रेक मिलने से पहले कई छोटी-मोटी नौकरियां कीं। उन्होंने सेल्समैन से लेकर फूड जॉइंट में कैशियर तक कई तरह की नौकरियां कीं। ग्रेजुएशन के बाद विजय दुबई चले गए, जहां उन्होंने एक अकाउंटेंट के तौर पर काम किया। उसी समय उन्हें सोशल मीडिया पर अपना सच्चा प्यार जेसी मिली। उस समय वह दुबई में थी, जबकि वह चेन्नई में पली-बढ़ी थी। एक पुराने इंटरव्यू में विजय ने बताया कि वे एक-दूसरे से मिलने से पहले ही दोस्त बन गए थे और टेक्स्ट के जरिए वे करीब आए और उन्हें एक कनेक्शन महसूस हुआ। एक्टर ने कहा- 'हम एक-दूसरे को देखने से पहले ही दोस्त बन गए थे, जब मैं दुबई में काम कर रहा था तब जेसी भी वहीं थी। ऑनलाइन चैटिंग के जरिए हम करीब आए।'
एक्टर ने सगाई के दिन देखा पत्नी का चेहरा
विजय ने बताया कि वह जेसी से कभी मिले नहीं थे, लेकिन सोशल मीडिया वेबसाइट पर चैट करते रहते थे। उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने जेसी से कहा कि वह 'आई लव यू' नहीं कहेंगे, बल्कि सीधे उनसे शादी करेंगे। इसलिए वह चेन्नई गए और उनसे शादी कर ली। यह बताना जरूरी है कि एक-दूसरे में सुकून मिलने के बाद उनके लिए परिवारों को मनाना मुश्किल था, क्योंकि वे उनके रिश्ते के पक्ष में नहीं थे। हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि विजय ने जेसी को पहली बार सगाई के दिन ही आमने-सामने देखा था। उनकी शादी 2003 में हुई थी। इस कपल के दो बच्चे हैं।
पत्नी को कैसे खुश रखते हैं विजय सेतुपति
सिनेमा एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में विजय ने बताया था कि लड़ाई के बाद वह अपनी पत्नी जेसी को कैसे मनाते हैं। उन्होंने बताया कि वह उनसे कहते हैं कि उन्हें 'भूख लगी है', जो यह बताने का उनका तरीका है कि उन्हें सिर्फ उसी की जरूरत है। उन्होंने कहा- 'अपनी पत्नी से लड़ाई के बाद अगर हम बात नहीं कर रहे होते हैं तो मैं बस कहता हूं, मुझे भूख लगी है... क्या तुम मेरे लिए कुछ खाने को बना सकती हो? और सब कुछ ठीक हो जाता है। मैं उसे बिना कुछ कहे यह बता रहा होता हूं कि मुझे उसकी जरूरत है कि मेरे पास और कोई नहीं है।'
ये भी पढे़ं-
जितेंद्र के गाने में बैकग्राउंड डांसर बना था ये एक्टर, अब फिल्म इंडस्ट्री में मचा रहा धूम, पहचाना क्या?
2 घंटा 19 मिनट की वो क्राइम थ्रिलर फिल्म, जिसका हर सीन खड़े कर देगा रोंगटे, क्लाइमैक्स देख झन्ना उठेगा दिमाग, IMDb ने दी 7.5 रेटिंग
Latest Bollywood News