A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कौन हैं अविवा बेग? बनने वाली हैं प्रियंका गांधी की बहू रानी, ग्लैमरस प्रोड्यूसर संग रेहान वाड्रा की हुई सगाई

कौन हैं अविवा बेग? बनने वाली हैं प्रियंका गांधी की बहू रानी, ग्लैमरस प्रोड्यूसर संग रेहान वाड्रा की हुई सगाई

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई के चर्चे हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी सात साल पुरानी दोस्त अवीवा बेग से निजी समारोह में सगाई की है। अवीवा कौन हैं, क्या करती हैं और कैसी दिखती है, ये हर कोई जानने की चाहत रखता है, ऐसे में हम उनकी लाइफ की एक झलक आपके लिए लाए हैं।

Aviva baig- India TV Hindi Image Source : AVIVA BAIG INSTAGRAM अविवा बेग।

गांधी-नेहरू परिवार में एक बार फिर जश्न का माहौल है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ा लिया है। रेहान ने अपनी लंबे समय से दोस्त और पार्टनर रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है। यह खास पल एक निजी समारोह में मनाया गया, लेकिन खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। सूत्रों के मुताबिक रेहान और अवीवा की दोस्ती करीब सात साल पुरानी है, जो समय के साथ रिश्ते में बदल गई। रेहान ने बेहद निजी अंदाज में अवीवा को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया। दोनों परिवारों की सहमति के बाद सगाई की रस्म पूरी की गई।

कौन हैं अवीवा बेग?

अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली एक जानी-मानी फोटोग्राफर हैं और 'एटेलियर 11' की को-फाउंडर हैं। यह एक फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस है, जो देशभर में कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करता है। इसके तहत कई अड और शॉर्ट फिल्म्स भी बनाई जाती हैं। अवीवा की पहचान सिर्फ उनके परिवार या रिश्तों से नहीं, बल्कि उनकी क्रिएटिव सोच और कला से बनी है। उन्होंने अपनी फोटोग्राफी को कई प्रतिष्ठित कला मंचों पर प्रदर्शित किया है।' यू कैन नॉट मिस दिस' (2023) जैसी प्रदर्शनी, जो मेथड गैलरी और इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम का हिस्सा रही से लेकर 'द इल्यूसरी वर्ल्ड' (2019) और इंडिया डिजाइन ID, K2 इंडिया (2018) तक, अवीवा का काम कला जगत में सराहा गया है।

यहां देखें तस्वीर

पढ़ाई और प्रोफेशनल सफर

अवीवा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से की और फिर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। आज वह एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं। उनकी तस्वीरें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स और पब्लिकेशन्स में प्रकाशित हो चुकी हैं। अवीवा की फोटोग्राफी सिर्फ खूबसूरती तक सीमित नहीं है। उनका फोकस सामाजिक मुद्दों को उजागर करना और अपनी कला के जरिए बदलाव की बात करना है। यही वजह है कि उनका काम भावनात्मक गहराई और सामाजिक चेतना दोनों को साथ लेकर चलता है।

फुटबॉल से जंगलों तक

अवीवा की शख्सियत बहुआयामी है। वह कभी राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रकृति से खास लगाव है। कैमरा हाथ में लेकर वह जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तानों की यात्रा करती हैं और अनदेखी कहानियों को अपनी तस्वीरों में कैद करती हैं। घूमना, सीखना और नए अनुभवों को जीना उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है। जहां रेहान वाड्रा अक्सर अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं, वहीं अवीवा अपनी क्रिएटिव दुनिया में पूरी तरह सक्रिय हैं। अब यह जोड़ी एक नए अध्याय की ओर बढ़ चुकी है, जहां राजनीति और कला, सार्वजनिक जीवन और निजी सपनों का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें: Ikkis First Review: फिल्म की जान है दुनिया छोड़ चुका स्टार, जयदीप अहलावत हैं सरप्राइज पैकेज

कौन हैं प्रांजल दहिया? 'ताऊ' की क्लास लगाकर छाई स्टार सिंगर, धाकड़ अंदाज में किया बदतमीज शख्स को कंट्रोल

Latest Bollywood News