कौन हैं इमरान खान की गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन? एक्टर के संघर्ष भरे दिनों में बनी सहारा
इमरान खान ने अपनी मेंटल हेल्थ रिकवरी का क्रेडिट अपनी पार्टनर लेखा वाशिंगटन और बेटी इमारा को दिया है। 2019 में तलाक के बाद, एक्टर का कहना है कि उनका प्यार उनके ठीक होने और उनके कमबैक जरूरी था।

अपनी मेंटल हेल्थ को प्रायोरिटी देने के लिए लाइमलाइट से दूर रहने के बाद इमरान खान ने आखिरकार फिर से कमबैक कर हलचल मचा दी है और उन्होंने अपने इस सफर का सारा क्रेडिट अपनी गर्लफ्रेंड लेखा वाशिंगटन को दिया है। एक्टर ने बताया कि कैसे उनकी बेटी इमारा और उनकी पार्टनर लेखा वाशिंगटन ने उनकी रिकवरी के पिलर बनीं। अवंतिका मलिक से 2019 में तलाक के बाद लेखा के साथ फिर से प्यार पाने का इमरान का सफर एक ट्रांसफॉर्मेटिव अनुभव रहा है। वह अपनी जिंदगी के इस चैप्टर को 'एम्पावरिंग, अपलिफ्टिंग और वन टू-वे चीज' बताते हैं।
संघर्ष के दिनों में इमरान का सहारा बनीं गर्लफ्रेंड
NDTV को दिए इंटरव्यू में इमरान ने खुलकर बताया कि उनके मौजूदा रिश्ते ने उन्हें ठीक होने में कैसे मदद की। उन्होंने कहा, 'किसी से सच्चा प्यार मिलना आपको ताकत देता है और आपको ठीक करता है। किसी दूसरे को सच्चाई और बिना किसी स्वार्थ के प्यार देना भी आपको मजबूत बनाता है। मुझे यह अपनी बेटी और अपनी पार्टनर लेखा के बीच मिला है, प्यार देना और प्यार पाना। यह मेरे ठीक होने और मेरी अपनी ग्रोथ और भलाई के लिए बहुत जरूरी भी था।'
इमरान खान की गर्लफ्रेंड लेखा कौन हैं?
हाल ही में इस कपल को फिल्म 'हैप्पी पटेल' की स्क्रीनिंग में एक साथ पब्लिक अपीयरेंस के दौरान सबके साथ देखा गया था। जैसे ही इमरान हैप्पी पटेल-खतरनाक जासूस के साथ क्रिएटिव कमबैक कर रहे हैं, कई लोग उनके साथ दिखीं लड़की के बारे में भी जानने को उत्सुक हैं। लेखा वाशिंगटन सिर्फ टैब्लॉइड्स में एक जाना-पहचाना चेहरा नहीं हैं। वह एक वर्सेटाइल कलाकार हैं, जिनका बैकग्राउंड बहुत रिच और मल्टीकल्चरल है। 1987 में जन्मीं लेखा के पिता बर्मी, इटैलियन और पंजाबी विरासत के थे और मां महाराष्ट्रीयन थीं। लेखा चेन्नई में पली-बढ़ीं हैं।
लेखा वाशिंगटन फिल्मों में भी मचा चुकी धूम
इमरान से मिलने से बहुत पहले ही लेखा का क्रिएटिव सफर शुरू हो गया था। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन से ग्रेजुएट लेखा एक ट्रेंड प्रोडक्ट डिजाइनर और फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान स्पूनरिज्म और सन जैसी शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक VJ और मॉडल के तौर पर की थी, लेकिन आखिरकार उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा में अपनी जगह बनाई। हालांकि, काधलर दिनम और युवा जैसी फिल्मों में उनके बिना क्रेडिट वाले या छोटे रोल थे, लेकिन उन्हें असली पहचान 2008 की तमिल हिट जयमकोंडान से मिली।
इमरान खान की धांसू वापसी
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने और इमरान ने सालों पहले स्क्रीन शेयर की थी, जब उन्होंने 'मटरू की बिजली का मंडोला' में उनके दोस्त के तौर पर एक कैमियो किया था। आज वह उनकी रिकवरी का एक बहुत बड़ा हिस्सा हैं। हैप्पी पटेल-खतरनाक जासूस से इमरान खान ने 10 साल बाद कमबैक किया है।
ये भी पढे़ं-
वो साउथ सुपरस्टार, जिसे सोशल मीडिया पर मिला सच्चा प्यार, सगाई के दिन देखा था पत्नी का चेहरा