कौन हैं कृति सैनन के होने वाले जीजा जी? डायमंड रिंग दिखाते हुए शेयर की खुशखबरी, कुणाल खेमू की रह चुकीं हीरोइन
बॉलीवुड हीरोइन कृति सैनन की बहन नुपुर सैनन ने सगाई कर ली है। सिंगर स्टेबिन बेन के साथ उन्होंने रिंग दिखाते हुए इस खुशखबरी को शेयर किया है। आइये जानते हैं कौन हैं नुपुर के होने वाले पति।

अभिनेत्री और कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड और गायक स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है। अपने इंस्टाग्राम पर प्रपोज़ल की कुछ झलकियां साझा करते हुए नूपुर ने लिखा, 'संभावनाओं से भरी दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान 'हां' कहने का मौका मिला, इसके बाद उन्होंने लाल दिल और बुरी नजर वाले इमोजी लगाए। पोस्ट की मुख्य तस्वीर में स्टेबिन घुटनों के बल बैठकर प्यार से नूपुर का हाथ पकड़े हुए हैं। पृष्ठभूमि में क्या तुम मुझसे शादी करोगी? लिखे हुए पोस्टर लिए लोग भी दिख रहे हैं। नवविवाहित जोड़ा एक झील के बीच में, मनमोहक नज़ारों के बीच नजर आया।
पेरेंट्स के साथ भी की बातचीत
अपने माता-पिता के साथ इस खास पल को साझा करते हुए, नूपुर और स्टेबिन ने प्रपोजल के बाद वीडियो कॉल पर भी उनसे बात की। खूबसूरत फूलों वाली ड्रेस में सजी नूपुर ने अपनी बड़ी सगाई की अंगूठी भी दिखाई। स्टेबिन ने इस खास मौके के लिए नीले रंग के फॉर्मल कपड़े पहने थे। एक तस्वीर में एक महिला इस खुशहाल जोड़े को गले लगाती हुई नजर आ रही है। हालांकि उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन संभवतः यह कृति हैं जो इस जोड़े के लिए अपनी खुशी जाहिर कर रही हैं। पिछले एक महीने से अटकलें लगाई जा रही थीं कि नूपुर और स्टेबिन जल्द ही उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालिया खबरों के अनुसार, उनकी शादी अगले हफ्ते फेयरमोंट उदयपुर पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में होने वाली है। बताया जा रहा है कि यह जोड़ा 2023 से एक-दूसरे को डेट कर रहा है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कौन हैं कृति सैनन के जीजा जी?
भोपाल में जन्मे और पले-बढ़े स्टेबिन बेन को बचपन से ही संगीत से प्यार हो गया था। प्रस्तुति से उनका पहला परिचय स्कूल में हुआ, जहां उन्हें एहसास हुआ कि गाना सिर्फ एक शौक से कहीं बढ़कर है। कॉलेज के उत्सवों और स्थानीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने से धीरे-धीरे उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। 2016 में, स्टेबिन ने संगीत में पूर्णकालिक करियर बनाने के लिए मुंबई का रुख किया। कई नवागंतुकों की तरह, शुरुआती दिन उनके लिए बिल्कुल भी ग्लैमरस नहीं थे। उन्होंने शहर भर के कैफे और क्लबों में प्रदर्शन किया, छोटे-मोटे कार्यक्रमों पर निर्भर रहते हुए पहचान बनाने की कोशिश की। वह सफलता तब मिली जब उनके द्वारा गाए गए गीत मेरा दिल भी कितना पागल है का कवर ऑनलाइन वायरल हो गया। इस लोकप्रियता ने उन्हें ज़ी म्यूज़िक के साथ अपना पहला बड़ा ब्रेक दिलाने में मदद की, जिससे उद्योग में उनकी निरंतर प्रगति की नींव पड़ी।
कुणाल खेमू के साथ किया काम
नुपुर सैनन भी अपनी बहन कृति सैनन की तरह बॉलीवुड में हीरोइन बनने की जुगत में जुटी हैं। बीते दिनों कुणाल खेमू के साथ नुपुर की सीरीज पॉप कौन में भी उनकी काफी तारीफ हुई थी। हालांकि ये सीरीज ज्यादा लोगों तक पहुंचने में असफल रही थी। लेकिन इसके बाद भी नुपुर ने इस सीरीज में अपने किरदार से काफी तारीफें बटोरी थीं। अब नुपुर भी बॉलीवुड हीरोइन बनने की मशक्कत कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में टीवी सितारों को क्यों किया गया कास्ट? सौम्या टंडन के को-स्टार ने बताई वजह, बयान हुआ वायरल