Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में टीवी सितारों को क्यों किया गया कास्ट? सौम्या टंडन के को-स्टार ने बताई वजह, बयान हुआ वायरल

रणवीर सिंह की 'धुरंधर' में टीवी सितारों को क्यों किया गया कास्ट? सौम्या टंडन के को-स्टार ने बताई वजह, बयान हुआ वायरल

आसिफ शेख ने 'धुरंधर' को सौम्या टंडन और गौरव गेरा जैसे टीवी एक्टर्स के लिए एक बड़ी सफलता बताया। वह टीवी स्टार्स को ज्यादा ईमानदार, गंभीर और मेहनती मानते हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 03, 2026 02:58 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 02:58 pm IST
Dhurandhar- India TV Hindi
Image Source : INST/@SAUMYAS_WORLD_,IAASIFSHEIKHOFFICIA सौम्या टंडन-आसिफ शेख

आदित्य धर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' अपनी कास्ट को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म में शानदार, टैलेंटेड कास्ट है, जिसमें जाने-माने टीवी एक्टर गौरव गेरा, सौम्या टंडन और राकेश बेदी शामिल हैं। आसिफ शेख, जिन्होंने टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' में सौम्या टंडन के साथ काम किया था। उन्होंने सौम्या, गौरव गेरा और राकेश बेदी के परफॉर्मेंस की तारीफ की। उन्होंने बताया कि जहां एक समय टीवी एक्टर्स को भेदभाव और मुश्किलों का सामना करना पड़ता था तो वहीं धुरंधर ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफॉर्म दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका मानना ​​है कि टीवी स्टार्स अपने काम में कहीं ज्यादा कमिटेड और ईमानदार होते हैं।

'धुरंधर' में टीवी सितारों को क्यों किया गया कास्ट?

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में आसिफ शेख ने फिल्म 'धुरंधर' में बड़े पर्दे पर चमकने के लिए टीवी एक्टर्स सौम्या टंडन, राकेश बेदी और गौरव गेरा की तारीफ की। आसिफ शेख ने कहा, 'देखिए, यह एक बहुत बड़ी सफलता है। जरा देखिए कि हिट फिल्म धुरंधर में कितने टीवी एक्टर्स हैं - राकेश बेदी, सौम्या टंडन, गौरव गेरा और ये सभी टीवी स्टार्स हैं जो अलग-अलग रोल निभा रहे हैं तो मुझे लगता है कि यह टीवी एक्टर्स के लिए एक अच्छा मौका है और सभी ने अपना काम बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। सब ने बहुत मेहनत की। पहले एक रुकावट थी... लोग कहते थे कि अरे, ये तो टीवी एक्टर हैं। यहां तक ​​कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अब तक लोग कमेंट करते थे ये टीवी एक्टर हैं।'

धुरंधर 2 और टॉक्सिक में होगा बड़ा मुकाबला

'धुरंधर' की पहली किस्त में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर माधवन और मानव गोहिल जैसे दमदार कलाकार हैं। बता दें कि 'धुरंधर 2' की रिलीज का भी ऐलान हो चुका है, जो 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है क्योंकि यह सीक्वल यश स्टारर 'टॉक्सिक' के साथ क्लैश करने वाली है, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

2026 में रिलीज होंगे इन 8 फिल्मों के सीक्वल, बड़े पर्दे पर लौटेंगे ये पुराने किरदार, साउथ का भी होगा धमाका

मिस इंडिया का टैग करियर के लिए बना रुकावट, एक्टिंग ही नहीं प्लेन उड़ाने में भी हैं माहिर, कहलाई 'ब्यूटी विद ब्रेन'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement