A
Hindi News मनोरंजन हॉलीवुड क्या स्पाइडरमैन का ये हीरो है गे? एंड्रयू गारफील्ड ने खुद कबूल की ये बात

क्या स्पाइडरमैन का ये हीरो है गे? एंड्रयू गारफील्ड ने खुद कबूल की ये बात

अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड ने कहा कि वह इस समय शारीरिक क्रिया के बिना केवल एक समलैंगिक पुरुष हैं।

andrew- India TV Hindi andrew

लॉस एंजेलिस: अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड ने कहा कि वह इस समय शारीरिक क्रिया के बिना केवल एक समलैंगिक पुरुष हैं। हॉलीवुड खबरों की प्रमुख वेबसाइट इऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, टॉनी कुश्नर के नाटक 'एंजेल्स इन अमेरिका' और 'अमेजिंग स्पाइडर-मैन' में अपने किरदार का समर्थन करते हुए गारफील्ड ने खुद को अपने किरदार की चर्चा में पाया। यह किरदार अपने यहूदी धर्म में विश्वास और समलैंगिकता के बीच में संघर्ष करता है।

पैनल बातचीत के दौरान गारफील्ड ने बताया कि उन्होंने 'रुपॉल के ड्रैग रेस' के एपिसोड को देखकर इस किरदार की तैयारी की।

गारफील्ड ने बताया, "प्रत्येक रविवार को, मेरे आठ दोस्त होते थे और हम केवल 'रु' को देखते थे।"

उन्होंने कहा, "मेरा मतलब है 'रुपॉल की ड्रैग रेस' की सिंगल सीरीज। मेरा मतलब प्रत्येक सीरीज। इस नाटक के बाहर यह मेरी जिंदगी है। मैं इस समय शारीरिक क्रिया के बिना एक समलैंगिक पुरुष हूं।"

इस बयान पर तुरंत ही उनके प्रशंकों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं आईं और जल्द ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह समलैंगिक नहीं हैं।

उन्होंने कहा, "जितना की मैं खुद को जानता हूं, मैं एक समलैंगिक पुरुष नहीं हूं।"

'एंजेल्स इन अमेरिका' 1993 का एक नाटक है, जो एड्स के संकट और अन्य एलजीबीटी(समलैंगिक समुदाय) के मुद्दों पर आधारित है। 

पढ़िए, कब रिलीज होगा टॉप गन का पोस्टर?