पिछले साल अजय देवगन कई फिल्मों में नजर आए, जिसमें 'आजाद', 'रेड 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' शामिल है। उनमें से एक रोमांटिक-कॉमेडी एंटरटेनर 'दे दे प्यार दे 2' भी है, जिसका पहला भाग 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अगर आप इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं तो आपकी किस्मत बहुत अच्छी है क्योंकि यह अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ये रोम-कॉम आप अब ऑनलाइन देख सकते हैं।
दे दे प्यार दे 2 ओटीटी रिलीज
फिल्ममेकर अंशुल शर्मा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर तहलका मचाने को तैयार है। नवंबर 2025 में बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के बाद, यह कॉमेडी फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेकर्स ने अभी घोषणा की है कि DDPD 2 को 9 जनवरी, 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है। टीम ने फिल्म का एक पोस्टर सेयर किया है, जिसमें शो की पूरी कास्ट नजर आ रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'परिवार से मिलने का समय आ गया है, क्योंकि अब है लड़की वालों की बारी। दे दे प्यार दे 2 देखें, 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
आयशा-आशीष के प्यार के खिलाफ खड़ा हुआ परिवार
इस क्लीन फैमिली एंटरटेनर में अजय देवगन आशीष मेहरा के रूप में वापस आए हैं, लेकिन इस बार 52 साल के बॉयफ्रेंड के किरदार में उनका अंदाज थोड़ा अलग देखने को मिला, जो अपनी गर्लफ्रेंड आयशा खुराना से शादी करना चाहता है। हालांकि, कहानी में देखने को मिलता है कि उसके मॉडर्न माता-पिता राज्जी खुराना और अंजू खुराना उनकी 24 साल की उम्र के अंतर की वजह से उनकी शादी के खिलाफ होते हैं। आगे देखने को मिलता है कि कैसे लवबर्ड्स अपने माता-पिता को अपने अगले पड़ाव के लिए आशीर्वाद देने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं।
दे दे प्यार दे 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2019 में 75 करोड़ में बनी थी और 122.90 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे, जबकि 44 दिन में 'दे दे प्यार दे 2' ने भारत में 88.61 करोड़ और दुनिया भर में 111.76 करोड़ रुपये की कमाई थी। इसे IMDb पर 7.7 रेटिंग मिली है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो इस दिग्गज बॉलीवुड स्टार का अगला प्रोजेक्ट 'धमाल 4' है, जिसे वह को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'दृश्यम 3' और 'रेंजर' में भी नजर आने वाले हैं।
ये भी पढे़ं-
इमरान हाशमी को इमिग्रेशन चेक में क्यों होती थी मुश्किल, किया खुलासा, बोले- मैं किसी ऐसे व्यक्ति...
बेटे गोले ने कही ऐसी बात कि रो पड़ीं भारती सिंह, वजह जान आप भी हो जाएंगे भावुक