A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी प्राइम वीडियो की वो धांसू थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी उलझा देगी दिमाग, अंत उड़ा देगा होश

प्राइम वीडियो की वो धांसू थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी उलझा देगी दिमाग, अंत उड़ा देगा होश

ओटीटी पर कई तरह की फिल्में हैं, जिनकी कहानी दर्शक सालों तक नहीं भूल पाते हैं। आज हम 2 साल पहले रिलीज हुई उसी थ्रिलर ड्रामा की बात कर रहे हैं, जो दिल और दिमाग पर इस तरह से हावी हो जाएगी कि आप दिन-रात उसी कहानी के बारे में सोचते रह जाएंगे।

Jugnuma The Fable- India TV Hindi Image Source : SCREEN GRAB FROM PRSPCTVS PRODUCTIONS प्राइम वीडियो की धांसू फिल्म

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा, जी5, सोनी लिव, एमएक्स प्लेयर और वूट जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं, जहां आपको अपने मनोरंजन के मुताबिक हर तरह का कंटेंट मिलेगा। हालांकि, बहुत कम फिल्में और सीरीज ऐसी होती है, जो दर्शकों को पसंद आती है। इनमें से कई फिल्मों की शानदार कहानियां आपकी कल्पना से भी परे होती हैं, जिन्हें देख आपके होश उड़ जाते हैं। आज हम एक ऐसी ही कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके दिल और दिमाग पर इस कदर छा जाएगी कि दिन-रात इसके हर सीन आंखों के सामने घूमते रहेंगे। 2024 में रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर आते ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही हैं।

ओटीटी रिलीज से पहले विदेश में छाई ये हिंदी फिल्म

1 घंटा 59 मिनट की इस फिल्म का नाम 'जुगनुमा द फैबल' है, जो 2 साल पहले 16 फरवरी, 2024 को पहली बार लोगों को दिखाई गई थी। थ्रिलर ड्रामा फिल्म उस वक्त लोगों को खूब पसंद आई थी और उसके बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रही है। 'जुगनुमा द फैबल' मनोज बाजपेयी स्टारर ड्रामा फिल्म है, जिसे राम रेड्डी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म ने यूनाइटेड किंगडम में 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रचा और साथ ही MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी जीता।

1 घंटा 59 मिनट की धांसू फिल्म

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'जुगनुमा द फैबल' का वर्ल्ड प्रीमियर 16 फरवरी, 2024 को 74वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रतिष्ठित एनकाउंटर्स सेगमेंट में हुआ, जिससे यह पिछले 30 सालों में बर्लिनाले के मुख्य कॉम्पिटिटिव सेक्शन में मुकाबला करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय फिल्म बन गई। 'जुगनुमा द फैबल' 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों ने मनोज बाजपेयी की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ की, जिसने उन्हें अपनी सीटों से बांधे रखा। हालांकि, अगर आप मनोज बाजपेयी की यह फिल्म देखने से चूक गए हैं तो चिंता न करें! आप इसे अब अपने घर बैठे आराम से देख सकते हैं क्योंकि यह ओटीटी पर उपलब्ध है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

धांसू कहानी ने जीता दर्शकों का दिल

'जुगनुमा द फैबल' 1989 के बैकग्राउंड पर बनी एक सर्रियल थ्रिलर ड्रामा है। फिल्म देव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है। देव हिमालय में एक बाग का अमीर मालिक है जो आसमान में उड़ने के लिए हाथ से बने पंख पहनता है। जैसे ही उसके पेड़ अचानक जलने लगते हैं, उसकी शांत जिंदगी एक रोमांचक थ्रिलर में बदल जाती है, जिससे उसे बढ़ते शक के बीच खुद और अपने परिवार की असली पहचान का सामना करना पड़ता है। फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ-साथ प्रियंका बोस, तिलोत्तमा शोम, दीपक डोबरियाल, हीरल सिद्धू और गुरपाल सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसे प्रताप रेड्डी, सनमिन पार्क, गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप और गणेश शेट्टी ने Prspctvs प्रोडक्शंस, मैक्समीडिया, सिखिया एंटरटेनमेंट और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढे़ं-

मौनी रॉय के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी, हरियाणा इवेंट के दौरान एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, बोलीं- परेशान किया...

विक्रम भट्ट और उनके बेटे पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में शिकायत, क्या है पूरा मामला