A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी OTT पर आई है 'खाल ड्रोगो और बटीस्टा' की फिल्म, 7.9 मिली है रेटिंग, इंडिया में कर रही ट्रेंड

OTT पर आई है 'खाल ड्रोगो और बटीस्टा' की फिल्म, 7.9 मिली है रेटिंग, इंडिया में कर रही ट्रेंड

प्राइम वीडियो पर एक एक्शन, कॉमेडी और क्राइम फिल्म रिलीज हुई है। इसमें ऐसा एक्शन देखने को मिल रहा है जिसे देख लोग दीवाने हो गए हैं। साथ ही ये फिल्म इंडिया में ट्रैंड भी कर रही है।

The Wrecking Crew- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@PRIMEVIDEO द रेकिंड क्रू

अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं और गेम ऑफ थ्रोन्स से लेकर मार्वल्स की फिल्में देखी हैं तो प्राइम वीडियो आपके लिए धमाकेदार फिल्म लेकर आया है। बीते रोज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई एक ऐसी फिल्म जिसमें मार्वल फिल्मों के किरदार ड्रैक्स (दवे बटीस्टा) और गेम ऑफ थ्रोन्स के खाल ड्रोगो (जैसन मोमोआ) ने धमाकेदार एक्शन किया है। इस फिल्म का एक्शन ऐसा है कि आप भी फास्ट एंड फ्यूरियस भूल जाएंगे। साथ ही खास बात ये है कि फिल्म में दमदार एक्शन के साथ कॉमेडी का भी पुट देखने को मिलने वाला है। फिल्म का नाम है 'द रैकिंग क्रू' और ये फिल्म रिलीज हुई है प्राइम वीडियो पर। 

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी काफी सिंपल है और ऐसे एक्शन से भरपूर है जिसे आपने कम ही फिल्मों में देखा होगा। फिल्म की कहानी शुरू होती है एक बेहतरीन शॉट से जहां एक इंसान जो नशे में लग रहा है और एक खास जगह घुसता है। यहां वो एक कागज छिपाता है और पास की ही दुकान से एक जैकेट चुरा लेता है। इसके बाद जैसे ही वो इस शॉपिंग कॉम्पलेक्स से बाहर निकलता है तभी सड़क पर एक वैन उसे टक्कर मारता है और उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद एंट्री होती है जॉनी और जेम्स की जो इस मरने वाले इंसान के बेटे हैं। ये दोनों भले ही सौतेले भाई हैं लेकिन दोनों के बीच रिश्ता भी काफी पेचीदा है। दोनों अपने पिता की हत्या का सुराग लगाने का फैसला लेते हैं। दोनों भाई एक नेवी में ऑफीसर है और दूसरा पुलिस में है। बस यहीं से शुरू होती है क्वेस्ट और कहानी कब एक्शन का जामा पहन लेती है पता ही नहीं चलता। लेकिन दमदार एक्शन में डूबी ये कहानी कहीं भी बोर नहीं करती साथ ही कॉमेडी का भी हल्का पुट लगाती है। 

एक्शन कॉमेडी और क्राइम की शानदार फिल्म

फिल्म में दमदार एक्शन है, हल्की कॉमेडी और क्राइम का तो अंबार लगा है। अगर आपने गेम ऑफ थ्रोन्स के खाल ड्रोगो को पसंद किया है तो आपको उनका एक अलग अंदाज इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। लोगों ने उन्हें एक्वामैन के तौर पर भी खूब पसंद किया है। लेकिन इस बार वे एक शराबी पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं जो बेहद बेतरतीब है लेकिन बहुत तगड़ा है। वहीं मार्वल की फिल्मों के चहेते किरदार ड्रैग्स को भी इस फिल्म में अलग अंदाज में देखना काफी सुखद है। उन्होंने नेवी ऑफिसर का रोल निभाया है और दमदार एक्शन दिखाया है। अगर आप भी एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपका दिन बना सकती है। 

ये भी पढ़ें- Dhurandhar 2 के सेट से लीक हुई एसपी असलम और मेजर इकबाल की ऐसी तस्वीर, चौंके लोग, बड़े ट्विस्ट की लगने लगीं अटकलें

Chand Mera Dil Release Date: लक्ष्य लालवानी-अनन्या पांडे की फिल्म की नई रिलीज डेट से उठा पर्दा, इस दिन देगी दस्तक