A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी Panchayat Season 5 Release: फुलेरा से आई बड़ी खबर! 'पंचायत 5' की रिलीज हुई तय

Panchayat Season 5 Release: फुलेरा से आई बड़ी खबर! 'पंचायत 5' की रिलीज हुई तय

Panchayat Season 5 Release: 'पंचायत' लोगों की पसंदीदा वेब सीरीज है। इस सीरीज के हर नए सीजन के लिए लोग बेसब्र रहते हैं। अब इसका नया सीजन भी आने वाला है। रिलीज डेट को लेकर नई अपडेट सामने आई है।

Panchayat Season 5- India TV Hindi Image Source : STILL FROM PAST SEASON पंचायत की कास्ट।

अगर आप फुलेरा के शांत माहौल को मिस कर रहे हैं तो यहां आपके लिए कुछ अच्छी खबर है। 'पंचायत सीजन 5' जल्द ही आने वाला है। और फैंस आखिरकार 2026 के बीच में फुलेरा गांव को अपनी स्क्रीन पर फिर से जीवंत होते देख पाएंगे। सीजन 4 की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद, दर्शक इस ग्रामीण कहानी के अगले चैप्टर में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव और बाकी कलाकारों से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इंतजार लंबा रहा है, लेकिन यह इसके लायक है। 'पंचायत' को जो चीज इतना अनोखा बनाती है, वह है इसका धीरे-धीरे रिलीज होने का शेड्यूल। फास्ट-ट्रैक वेब शो के विपरीत, 'पंचायत' का हर सीजन जानबूझकर ब्रेक के बाद आता है। लेकिन इससे फैंस को कहानी को सच में जीने का समय मिलता है।

कब-कब आए पुराने सीजन

पहला सीजन 3 अप्रैल 2020 को प्रीमियर हुआ था, उसके बाद सीजन 2 18 मई 2022 को आया। फिर सीजन 3 28 मई 2024 को स्क्रीन पर आया। सीजन 4 ने इस गैप को थोड़ा कम किया, जो 24 जून 2025 को लॉन्च हुआ और न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में व्यूअरशिप के रिकॉर्ड तोड़ दिए। अलग-अलग समय पर रिलीज ने इसके क्रेज़ को और बढ़ा दिया है। प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट लाइसेंसिंग, मनीष मेनघानी ने पहले ही इस सीरीज़ की इंटरनेशनल अपील पर जोर दिया था। उन्होंने बताया कि शो को पहले हफ्ते में ही 180 से ज्यादा देशों में जबरदस्त अटेंशन मिला। यह कोई छोटी बात नहीं है।

कब आएगा पांचवा सीजन

'पंचायत' के पीछे की टीम हमेशा इस प्रोजेक्ट के साथ अपने इमोशनल जुड़ाव के बारे में खुलकर बात करती रही है। द वायरल फीवर (TVF) के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने इस सफर को बेहद खास बताया और शो की ग्रामीण जीवन की सादगी और इंसानियत को कैप्चर करने की क्षमता की तारीफ की। इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, रिंकी का किरदार निभाने वाली संविका ने कन्फर्म किया कि 'पंचायत सीजन 5' पर काम चल रहा है। उन्होंने पहले बताया था, 'राइटिंग शुरू हो गई है। हमें उम्मीद है कि इस साल के आखिर में या अगले साल कभी शूटिंग शुरू हो जाएगी। अगर सब कुछ ठीक रहा तो फैंस मई या जून 2026 के आसपास सीजन 5 की उम्मीद कर सकते हैं।'

पंचायत सीजन 5 में क्या उम्मीद करें

सीजन 4 एक बड़े मोड़ पर खत्म हुआ था। क्रांति देवी ने मंजू देवी को हराकर फुलेरा की नई प्रधान बन गई हैं। यह राजनीतिक उलटफेर सीजन 5 में एक अहम मोड़ साबित होगा, जिसमें नई दुश्मनी, लीडरशिप की खींचतान और हल्का-फुल्का हास्य देखने को मिलेगा। सचिव जी की अपनी पर्सनल परेशानियां हैं। फुलेरा की राजनीति भी है। इससे शायद कुछ बेहतरीन कहानियाँ देखने को मिलेंगी।

ये भी पढ़ें:  दुनिया में सबसे ज्यादा देखी गई ये हिंदी सीरीज, किसर बॉय के चार्म से हिला OTT, रच दिया इतिहास

कौन है Border 2 का अंगद सिंह जिसका पार्थिव शरीर उठाए दिखे सनी देओल, शहीद का मेजर कुलदीप से है खून का रिश्ता