A
Hindi News मनोरंजन ओटीटी 3 साल पहले छोटी बच्ची लगती थीं धुरंधर की हीरोइन, संजय दत्त संग कर चुकी हैं फिल्म, ओटीटी पर है मौजूद

3 साल पहले छोटी बच्ची लगती थीं धुरंधर की हीरोइन, संजय दत्त संग कर चुकी हैं फिल्म, ओटीटी पर है मौजूद

धुरंधर फिल्म की हीरोइन सारा अर्जुन 3 साल पहले फिल्म तुलसीदास जूनियर में नजर आई थीं। संजय दत्त स्टारर ये फिल्म काफी शानदार थी और सारा बिल्कुल छोटी बच्ची की तरह दिखीं थी।

Sara Arjun- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM@SARAARJUNN सारा अर्जुन

धुरंधर फिल्म दिसंबर के महीने में खूब छाई रही और अभी भी लोगों के दिलों को भा रही है। फिल्म लगातार 12 दिनों से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और अब तक 411 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की स्टारकास्ट भी खूब तारीफें बटोर चुकी है और हीरोइन सारा अर्जुन ने भी कमाल का काम किया है। रणवीर सिंह के साथ बतौर हीरोइन नजर आईं सारा अर्जुन की खूबसूरती पर्दे पर निखरकर सामने आई। सारा की खूबसूरती देख लाखों लोग उनके दीवाने हो गए। लेकिन महज 3 साल पहले सारा अर्जुन एक छोटी बच्ची की तरह नजर आती थी। 3 साल पहले रिलीज हुई सारा की फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' में उन्होंने संजय दत्त के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी। ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और आज भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है जिसकी रेटिंग भी शानदार है। 

3 साल पहले रिलीज हुई थी तुलसीदास जूनियर

तुलसीदास जूनियर में संजय दत्त ने एक स्नूकर के नेशनल प्लेयर का रोल निभाया था। डायरेक्टर मृदुल तुलसीदास ने इस फिल्म की कहानी लिखी थी और खुद ही इसे डायरेक्ट किया था। कहानी भी उनके खुद के बचपन की थी और काफी भावुक कर देने वाली रही थी। फिल्म में राजीव कपूर और संजय दत्त के साथ दिलीप ताहिल जैसे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म में लीड रोल निभाया था वरुण बुद्धादेव ने और लोगों से खूब तालियां बटोरी थीं। सारा अर्जुन ने इस फिल्म में छोटा रोल किया था लेकिन काफी क्यूट नजर आई थीं। कहानी में सारा का रोल काफी शानदार था और बिल्कुल छोटी बच्ची की तरह हीरो के प्यार में क्लीन बोल्ड दिखीं थीं। लोगों ने सारा को काफी पसंद किया था लेकिन उनका लुक बिल्कुल एक छोटी बच्ची की तरह था। हालांकि हीरो भी एक स्कूल का बच्चा था जिस पर सारा का दिल आ जाता है। 

क्या थी फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी मिडी नाम के बच्चे और उसके परिवार की थी। डायरेक्टर मृदुल तुलसीदास ने इस कहानी को अपने बचपन के अनुभवों से प्रेरित होकर लिखा था। कहानी में मिडी नाम का बच्चा अपने पिता का प्यार होता है। मिडी के पिता एक जीनियस स्नूकर प्लेयर होते हैं लेकिन उन्हें शराब की बुरी लत लगी होती है। एक क्लब टूर्नामेंट में कई बार फाइनल हार जाते हैं, इसलिए नहीं कि वे अच्छा नहीं खेल पाते बल्कि इसलिए क्योंकि शराब की बुरी लत है। फिर इस बात से तंग आकर मिडी खुद स्नूकर सीखने का फैसला करता है और अपने पिता का नाम विनर बोर्ड पर देखने की चाहत से तुलसीदास जूनियर नाम से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला करता है। लेकिन जब मिडी क्लब में स्नूकर सीखने जाता है तो उसे वहां से भगा दिया जाता है। इसके बाद मिडी एक क्लब जाने का फैसला करता है जहां उसकी मुलाकात संजय दत्त से होती है जो एक नेशनल लेवेल का प्लेयर होता है। यहीं से सीखकर मिडी टूर्नामेंट में हिस्सा लेता है और जी हासिल करता है। फिल्म की कहानी काफी भावुक करने वाली है और आईएमडीबी पर 7.5 की रेटिंग भी मिली है। अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म मौजूद है। 

ये भी पढ़ें- कभी अपनी ही शक्ल से नफरत करता था एक्टर, शीशे में चेहरा देखकर बहने लगते थे आंसू, भगवान से करता था एक ही अरदास

विक्की ने आलिया को दिखाया बेटे का चेहरा? फोन की स्क्रीन देख खिलखिलाने लगीं राहा की मम्मी, क्यूट रिएक्शन वायरल