Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. विक्की ने आलिया को दिखाया जूनियर कौशल का चेहरा? फोन की स्क्रीन देख खिलखिलाने लगीं राहा की मम्मी, क्यूट रिएक्शन वायरल

विक्की ने आलिया को दिखाया जूनियर कौशल का चेहरा? फोन की स्क्रीन देख खिलखिलाने लगीं राहा की मम्मी, क्यूट रिएक्शन वायरल

सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और विक्की कौशल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें आलिया एक्टर की फोन की स्क्रीन को देखते हुए मुस्कुरा रही हैं। उनके रिएक्शन को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि विक्की उन्हें अपने और कैटरीना के बेटे की तस्वीरें दिखा रहे थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 16, 2025 11:58 pm IST, Updated : Dec 17, 2025 12:01 am IST
alia bhatt- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@FILMFARE विक्की कौशल, आलिया भट्ट।

मुंबई में 15 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी 2025 अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारों ने शिरकत की। विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी इस इवेंट में शामिल हुए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इवेंट में जहां आलिया ब्लैक गाउन में पहुंची थीं, वहीं विक्की ने ब्लू सूट पहना था जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे। इस इवेंट की कुछ इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें विक्की और आलिया अगल-बगल बैठे नजर आ रहे हैं। फोटोज में आलिया को विक्की कौशल के फोन स्क्रीन को बहुत ही गौर से निहारते देखा जा सकता है, जिसे देखने के बाद फैंस का कहना है कि हो ना हो विक्की, आलिया को अपने बेटे की फोटो दिखा रहे थे, तभी राहा की मम्मी इतना खिलखिला रही थीं।

आलिया को विक्की ने दिखाई बेटे की फोटो?

फोटोज में आलिया भट्ट और विक्की कौशल फ्रंट रो में बैठे नजर आ रहे हैं। इसमें विक्की को अपने फोन में आलिया को कुछ दिखाते देखा जा सकता है। इस पर आलिया का जो रिएक्शन है, वह देखकर साफ है कि विक्की उन्हें अपने और कैटरीना के बेटे की फोटो दिखा रहे हैं। फोटोज पर कई यूजर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि विक्की जरूर आलिया को अपने बेटे की फोटो दिखा रहे हैं और आलिया जूनियर कौशल को देखकर कह रही हैं कि वह बहुत क्यूट है।

यूजर्स के रिएक्शन वायरल

फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'सिद्धार्थ, आलिया, वरुण, विक्की, कियारा.. इन एक्टर्स ने एक साथ अपना करियर शुरू किया और अब पेरेंट्स बन चुके हैं।' वहीं एक ने लिखा- 'यूनिवर्सल बेबे डैड रूल.. हमेशा अपने बच्चे की तस्वीर अपने को-वर्कर्स को दिखाओ।' एक अन्य लिखता है- 'आलिया का रिएक्शन देखने के बाद मुझे भी बेबी कौशल की तस्वीरें देखने का मन कर रहा है। क्या इन्होंने अभी तक बेटे का नाम रिवील किया?' एक और यूजर ने ऐसी ही ख्वाहिश जाहिर करते हुए लिखा - 'आलिया का रिएक्शन देखने के बाद मुझे भी बेबी का चेहरा देखने का मन कर रहा है। मुझे भी देखना है...'

7 नवंबर को पेरेंट्स बने विक्की-कैटरीना

बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 7 नवंबर को ही पेरेंट्स बने हैं। कैटरीना ने बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसकी खबर इन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की। हालांकि, अब तक कपल ने न तो बेटे का चेहरा फैंस को दिखाया है और न ही नाम रिवील किया है। विक्की-कैटरीना ने एक सितंबर में एक फोटो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, जिसमें विक्की, कैटरीना कै बेबी बंप थामे नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को देखते ही कपल की फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।

ये भी पढ़ेंः आर्यन खान के सीरीज की PA बनी 'बॉर्डर 2' की हीरोइन, डेब्यू के 9 साल बाद मिली पहचान, ग्लैमरस ब्यूटी का दिखा नया अंदाज

'असहज हो जाता हूं...' रणवीर ने 'कांतारा' के देव को बताया था भूत, विवाद पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement