Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आर्यन खान के सीरीज की PA बनी 'बॉर्डर 2' की हीरोइन, डेब्यू के 9 साल बाद मिली पहचान, ग्लैमरस ब्यूटी का दिखा नया अंदाज

आर्यन खान के सीरीज की PA बनी 'बॉर्डर 2' की हीरोइन, डेब्यू के 9 साल बाद मिली पहचान, ग्लैमरस ब्यूटी का दिखा नया अंदाज

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का टीजर हाल ही में जारी किया गया, जिसमें एक हीरोइन की झलक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।

Written By: Priya Shukla
Published : Dec 16, 2025 11:01 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 11:01 pm IST
anya singh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ANYASINGHOFFICIAL आन्या सिंह।

सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसे देखते ही फैंस के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं। अब दर्शक इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो इस साल नहीं बल्कि 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच फिल्म की कास्ट की भी काफी चर्चा है। इस फिल्म में आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की पीए सान्या यानी आन्या सिंह भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं, जिनकी झलक बॉर्डर 2 के टीजर में भी देखने को मिली। तो चलिए एक नजर डालते हैं आन्या सिंह के करियर पर।

9 साल पहले किया था डेब्यू

यूं तो आन्या सिंह हाल ही में आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपनी भूमिका के चलते चर्चा में आई हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे उन्हें 9 साल हो चुके हैं। आन्या ने 2017 में डेब्यू किया था। उन्होंने यशराज फिल्म्स की फिल्म 'कैदी बैंड' से लीड हीरोइन के तौर पर एक्टिंग डेब्यू किया, लेकिन ये फिल्म उ्नहें पहचान दिलाने में सफल नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म 'निनु वीदानी नीदानु नेने' में काम किया, फिर 'वेल्ले', 'खो गए हम कहां' और 'स्त्री 2' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन असली पहचान 2025 में आई 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में पर्सनल असिस्टेंट का रोल निभाकर मिली।

anya singh

Image Source : INSTAGRAM/@ANYASINGHOFFICIAL
अहान शेट्टी संग नजर आएंगी आन्या

फिल्मों ही नहीं सीरीज में भी किया काम

आन्या सिंह ने सिर्फ फिल्मों ही नहीं बल्कि कई सीरीज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब तक वह 'प्यार एक्चुअली', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड', 'कौन बेगी शिखरवती', 'नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड सीजन 2' और 'जी करदा' जैसी वेब सीरीज में काम किया है। लेकिन, जैसे ही लोगों ने उन्हें आर्यन खान के निर्देशन में बनी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखा, उनके अभिनय की चर्चा शुरू हो गई और अब आन्या सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' में एक अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में आन्या सिंह, अहान शेट्टी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। आन्या करीब एक दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, लेकिन द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में उन्हें बढ़िया स्क्रीन स्पेस मिला और वह छा गईं।

कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?

बॉर्डर 2 की रिलीज की बात करें तो ये 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 1997 में आई आईकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे एक्टर दिखाई देंगे। वहीं मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ेंः 'असहज हो जाता हूं...' रणवीर ने 'कांतारा' के देव को बताया था भूत, विवाद पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

'हमारे इमोशन्स के साथ मत खेलो', श्रद्धा कपूर ने 'धुरंधर' देखकर लिख डाले पोस्ट पर पोस्ट, निगेटिव पीआर पर उठाए सवाल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement