Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. रोज एक तिल-गुड़ का लड्डू खाने से क्या होता है, सर्दियों में क्यों करना चाहिए इसका सेवन?

रोज एक तिल-गुड़ का लड्डू खाने से क्या होता है, सर्दियों में क्यों करना चाहिए इसका सेवन?

Til gud laddu benefits: दादी-नानी के जमाने से सर्दियों के मौसम में तिल गुड़ के लड्डू खाने की सलाह दी जाती रही है। आइए पोषक तत्वों से भरपूर इन लड्डुओं का सेवन करने के कुछ हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Dec 16, 2025 04:13 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 04:13 pm IST
तिल-गुड़ के लड्डू- India TV Hindi
Image Source : FOOD FUSION/YT तिल-गुड़ के लड्डू

सर्दियों में कई लोग तिल गुड़ के लड्डुओं को बड़े चाव के साथ खाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिल गुड़ के लड्डू न सिर्फ स्वादिष्ट होते हैं बल्कि सेहत पर भी ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। तिल गुड़ के लड्डू में कैल्शियम, आयरन, फाइबर, जिंक और प्रोटीन समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप हर रोज एक तिल गुड़ का लड्डू खाना शुरू कर देंगे, तो आपको महज कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद अपनी सेहत में सुधार महसूस होने लग जाएगा।

गर्म तासीर वाले लड्डू- ठंड से बचाव के लिए यानी शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए गर्म तासीर वाले तिल गुड़ के लड्डू का सेवन किया जा सकता है। इतना ही नहीं तिल गुड़ का लड्डू खाने से आप दिन भर एनर्जेटिक फील कर पाएंगे। तिल और गुड़ के लड्डू को गट हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। कब्ज और गैस जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए इस लड्डू को कंज्यूम करना शुरू कर दीजिए।

इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए- क्या आप भी सर्दियों के मौसम में कमजोर इम्यूनिटी की वजह से बार-बार बीमार पड़ जाते हैं? अगर हां, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोषक तत्वों से भरपूर तिल गुड़ के लड्डू इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं। दिल की सेहत को सुधारने के लिए भी तिल और गुड़ के लड्डुओं को डेली डाइट प्लान का हिस्सा बनाया जा सकता है।

हड्डियों के लिए फायदेमंद- जो लोग अपनी बोन हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें सर्दियों में तिल और गुड़ के लड्डू जरूर खाने चाहिए। सर्दियों के मौसम में जॉइंट पेन जैसी प्रॉब्लम्स का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। तिल गुड़ के लड्डू जोड़ों के दर्द की समस्या को पैदा होने से रोक सकते हैं। कुल मिलाकर सही मात्रा में और सही तरीके से तिल गुड़ के लड्डू खाना, सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement