India vs South Africa T20I Match Time: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज जारी है। अब तक सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और अब चौथे मुकाबले की बारी है। अगला मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच कितने बजे शुरू होगा, इसका टाइम अभी से नोट कर लीजिए, नहीं तो हो सकता है कि मैच छूट जाए। साथ ही मैच कहां होगा, इसकी भी जानकारी हासिल कर लीजिए।
दो मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाए हुए है टीम इंडिया
साउथ अफ्रीकी टीम का भारत दौरा अभी चल रहा है। पहले टेस्ट सीरीज हुई, इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन किया गया और अब टी20 मैच खेल जा रहे हैं। इसमें पांच इंटरनेशनल मैच खेले जाने हैं। अब तक जो तीन मैच हुए हैं, उसमें से दो भारत ने अपने नाम किए हैं और एक में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी है। यानी भारतीय टीम सीरीज में आगे चल रही है। अगला मैच अगर टीम इंडिया जीतने में कामयाब होती है तो सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी। वहीं अगर साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी और आखिरी मैच से तय होगा कि सीरीज किस टीम ने जीती है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम को सात बजे से शुरू होगा चौथा मुकाबला
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच का टाइम वही है, जो इससे पहले के तीन मैचों में था। यानी शाम को ठीक सात बजे से मैच शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे टॉस होगा। सात बजे से मैच शुरू होने का मतलब ये है कि अगर पूरे 40 ओवर का मैच हुआ तो 11 तक खत्म भी हो जाएगा। इसके बाद आखिरी मैच की बारी आएगी, जो 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को बनाने होंगे रन
वैसे तो टीम इंडिया अभी सीरीज में आगे चल रही है और टीम ने प्रदर्शन भी ठीक किया है, लेकिन कुछ कमजोर कड़ियां अभी भी हैं। शुभमन गिल ने भले ही पिछले मैच में कुछ रन बनाए हों, लेकिन वे अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। इसके साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव भले ही कहें कि वे फार्म में हैं, लेकिन रन उनसे भी नहीं बन रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि लखनऊ में रनों का सूखा इन दोनों प्लेयर्स के लिए खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
IPL 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों पर बरसा छप्पर फाड़ पैसा
IPL 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स का ये है पूरा स्क्वाड, इन प्लेयर्स पर खर्च की मोटी रकम