Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. IPL 2026 में किस टीम का समर्थन करेंगे CM उमर अब्दुल्ला? कर दिया खुलासा, कारण भी बताया

IPL 2026 में किस टीम का समर्थन करेंगे CM उमर अब्दुल्ला? कर दिया खुलासा, कारण भी बताया

IPL 2026 के लिए मंगलवार को अबुधाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया है। अब जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने भी खुलासा कर दिया है कि वह आईपीएल में किस टीम का समर्थन करेंगे।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 16, 2025 10:09 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 11:47 pm IST
IPL 2026 Omar abdullah - India TV Hindi
Image Source : PTI उमर अब्दुल्ला ने IPL 2026 को लेकर किया ट्वीट। (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के अगले सीजन के लिए मंगलवार को अबुधाबी मिनी ऑक्शन की आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है। आईपीएल ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के बारामूला के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया है। 29 वर्ष के आकिब नबी को दिल्ली कैपिटल्स से 8.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मिली है। अब आकिब की इस सफलता पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है। सीएम उमर ने ये भी बताया है कि वह IPL के आगामी सीजन में किस टीम को सपोर्ट करेंगे।

उमर अब्दुल्ला क्या बोले?

आकिब नबी डार की कामयाबी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- "इस उपलब्धि के लिए आकिब नबी डार को बधाई। हम सभी को उन पर बहुत गर्व है और मुझे खुशी है कि उन्हें कड़ी मेहनत का फल मिला है। अब हम सीजन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम आकिब की सफलताओं का जश्न मना सकें। अपनी बात करूं तो, मैं अब दिल्ली कैपिटल्स का समर्थक हूं। उनका उत्साह बढ़ाने के लिए इंतजार नहीं हो रहा।" सीएम उमर अब्दुल्ला ने आने वाले सीजन के लिए आकिब नबी डार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं आपके सभी मैच देखने के लिए उत्सुक हूं।

IPL 2026 Omar abdullah auqib nabi dar

Image Source : X
उमर अब्दुल्ला ने क्रिकेटर आकिब को दी बधाई।

कब से शुरू होगा IPL 2026?

IPL के मिनी ऑक्शन में सबसे भारी रकम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को मिली है। कोलकाता नाईट राइडर्स ने कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। आपको बता दें कि IPL 2026 का आयोजन साल 2026 में 26 मार्च से 31 मई के बीच किया जाएगा। पिछले साल आईपीएल का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने जीता था। हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि IPL 2026 का आगाज किस स्टेडियम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- IPL Auction: बारामूला के आकिब नबी डार को DC ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा, पिता बोले- 'मैं अपने बेटे को...'

IPL Auction में अमेठी के लाल प्रशांत वीर का जलवा, CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, गांव में जश्न का माहौल

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement