इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के अगले सीजन के लिए मंगलवार को अबुधाबी मिनी ऑक्शन की आयोजन किया गया। इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई है। आईपीएल ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के बारामूला के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया है। 29 वर्ष के आकिब नबी को दिल्ली कैपिटल्स से 8.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम मिली है। अब आकिब की इस सफलता पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का भी बयान सामने आया है। सीएम उमर ने ये भी बताया है कि वह IPL के आगामी सीजन में किस टीम को सपोर्ट करेंगे।
उमर अब्दुल्ला क्या बोले?
आकिब नबी डार की कामयाबी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- "इस उपलब्धि के लिए आकिब नबी डार को बधाई। हम सभी को उन पर बहुत गर्व है और मुझे खुशी है कि उन्हें कड़ी मेहनत का फल मिला है। अब हम सीजन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि हम आकिब की सफलताओं का जश्न मना सकें। अपनी बात करूं तो, मैं अब दिल्ली कैपिटल्स का समर्थक हूं। उनका उत्साह बढ़ाने के लिए इंतजार नहीं हो रहा।" सीएम उमर अब्दुल्ला ने आने वाले सीजन के लिए आकिब नबी डार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मैं आपके सभी मैच देखने के लिए उत्सुक हूं।

कब से शुरू होगा IPL 2026?
IPL के मिनी ऑक्शन में सबसे भारी रकम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को मिली है। कोलकाता नाईट राइडर्स ने कैमरन ग्रीन को रिकॉर्ड 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। आपको बता दें कि IPL 2026 का आयोजन साल 2026 में 26 मार्च से 31 मई के बीच किया जाएगा। पिछले साल आईपीएल का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने जीता था। हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि IPL 2026 का आगाज किस स्टेडियम से किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- IPL Auction: बारामूला के आकिब नबी डार को DC ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा, पिता बोले- 'मैं अपने बेटे को...'