इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2026 के लिए मंगलवार को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया है। इस ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के क्रिकेटर आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसकी खबर सामने आते ही नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले के शेरी इलाके में जश्न का माहौल छा गया है। आकिब की इस सफलता पर उनके पिता और अन्य लोकल क्रिकेटर का भी बयान सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
पूरे इलाके में त्योहार जैसा माहौल
लोकल क्रिकेटर आकिब नबी डार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 8.40 करोड़ रुपये में चुना गया। जैसे ही यह खबर फैली, परिवार के लोग, रिश्तेदार और पड़ोसी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। उन्होंने खुशी मनाई, मिठाइयां बांटीं और दुआएं कीं। पूरे इलाके में त्योहार जैसा माहौल था, और स्थानीय लोगों ने आकिब की सफलता को शेरी, बारामूला और पूरे कश्मीर के लिए गर्व का पल बताया।
क्या बोले आकिब के पिता?
नॉर्थ कश्मीर के मैदानों से भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मंच तक आकिब नबी डार की यात्रा ने पूरी घाटी के उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित किया है। निवासियों ने उनकी सफलता का श्रेय सालों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और मज़बूत पारिवारिक समर्थन को दिया। आकिब नबी डार के पिता गुलाम नबी डार ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा- "मैं अपने बेटे को IPL में खेलते हुए देखकर बहुत खुश हूं। यह हमारे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।"
सबसे बड़ी क्रिकेट उपलब्धियों में से एक
लोकल क्रिकेटर जुबैर अहमद डार ने भी आकिब को बधाई देते हुए कहा- "मैं आकिब नबी डार को IPL में पहुंचते देखकर बहुत खुश हूं। पूरा नॉर्थ कश्मीर क्षेत्र इस उपलब्धि का जश्न मना रहा है।" आकिब की IPL डील को हाल के सालों में नॉर्थ कश्मीर की सबसे बड़ी क्रिकेट उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है, जिसने इस क्षेत्र के युवा टैलेंट में नई उम्मीद जगाई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी आकिब नबी डार को इस कामयाबी पर बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- IPL Auction में अमेठी के लाल प्रशांत वीर का जलवा, CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, गांव में जश्न का माहौल