Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. IPL Auction: बारामूला के आकिब नबी डार को DC ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा, पिता बोले- 'मैं अपने बेटे को...'

IPL Auction: बारामूला के आकिब नबी डार को DC ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा, पिता बोले- 'मैं अपने बेटे को...'

IPL Auction 2026 में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के क्रिकेटर आकिब नबी डार का जलवा भी देखने को मिला है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स यानी DC ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Subhash Kumar Published : Dec 16, 2025 08:48 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 09:09 pm IST
IPL Auction Auqib Nabi Dar delhi capitals- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बारामूला के क्रिकेटर आकिब नबी डार।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2026 के लिए मंगलवार को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया गया है। इस ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के क्रिकेटर आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसकी खबर सामने आते ही नॉर्थ कश्मीर के बारामूला जिले के शेरी इलाके में जश्न का माहौल छा गया है। आकिब की इस सफलता पर उनके पिता और अन्य लोकल क्रिकेटर का भी बयान सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

पूरे इलाके में त्योहार जैसा माहौल

लोकल क्रिकेटर आकिब नबी डार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 8.40 करोड़ रुपये में चुना गया। जैसे ही यह खबर फैली, परिवार के लोग, रिश्तेदार और पड़ोसी इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। उन्होंने खुशी मनाई, मिठाइयां बांटीं और दुआएं कीं। पूरे इलाके में त्योहार जैसा माहौल था, और स्थानीय लोगों ने आकिब की सफलता को शेरी, बारामूला और पूरे कश्मीर के लिए गर्व का पल बताया।

क्या बोले आकिब के पिता?

नॉर्थ कश्मीर के मैदानों से भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े मंच तक आकिब नबी डार की यात्रा ने पूरी घाटी के उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित किया है। निवासियों ने उनकी सफलता का श्रेय सालों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और मज़बूत पारिवारिक समर्थन को दिया। आकिब नबी डार के पिता गुलाम नबी डार ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा- "मैं अपने बेटे को IPL में खेलते हुए देखकर बहुत खुश हूं। यह हमारे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है।"

सबसे बड़ी क्रिकेट उपलब्धियों में से एक

लोकल क्रिकेटर जुबैर अहमद डार ने भी आकिब को बधाई देते हुए कहा- "मैं आकिब नबी डार को IPL में पहुंचते देखकर बहुत खुश हूं। पूरा नॉर्थ कश्मीर क्षेत्र इस उपलब्धि का जश्न मना रहा है।" आकिब की IPL डील को हाल के सालों में नॉर्थ कश्मीर की सबसे बड़ी क्रिकेट उपलब्धियों में से एक माना जा रहा है, जिसने इस क्षेत्र के युवा टैलेंट में नई उम्मीद जगाई है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी आकिब नबी डार को इस कामयाबी पर बधाई दी है।

ये भी पढ़ें- IPL Auction में अमेठी के लाल प्रशांत वीर का जलवा, CSK ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, गांव में जश्न का माहौल

IPL इतिहास में इन 2 प्लेयर्स ने तोड़ा सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी का रिकॉर्ड, ऑक्शन में खुल गया कुबेर का खजाना

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement