Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026 सीजन के लिए SRH का स्क्वाड हुआ फाइनल, ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर्स पर दिखाई दिलचस्पी

IPL 2026 सीजन के लिए SRH का स्क्वाड हुआ फाइनल, ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर्स पर दिखाई दिलचस्पी

आईपीएल 2026 सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्क्वाड फाइनल हो गया है। अबू धाबी में हुए ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की रणनीति काफी अलग दिखी जिसमें उन्होंने अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 16, 2025 08:18 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 08:42 pm IST
Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi
Image Source : PTI सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2026 में फुल स्क्वाड

इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्क्वाड फाइनल हो गया है, जिसमें उनकी अबू धाबी में हुए ऑक्शन में प्लेयर्स को लेने की रणनीति बिल्कुल ही अलग दिखाई दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसके बाद उनको ऑक्शन में कुल 10 खिलाड़ियों को लेने का स्लॉट खाली था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी खरीदे, जिसमें सलिल अरोड़ा, प्रफुल्ल हिंगे जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड टीम के विस्फोटक खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन को भी अपना हिस्सा बनाया।

सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने ये खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस खिलाड़ी को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए वह इंग्लैंड टीम के विस्फोटक खिलाड़ी लियम लिविंगस्टन हैं जिनको आखिरी राउंड के ऑक्शन में उन्होंने 13 करोड़ रुपये में खरीदा। लिविंगस्टन ने ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में रजिस्टर करवाया था, जिसमें उन्हें लेने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी दिलचस्पी को दिखाया था, लेकिन अंत में हैदराबाद उन्हें अपना हिस्सा बनाने में सफल रही।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इसके अलावा अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सलिल अरोड़ा, प्रफुल्ल हिंगे, साकिब हुसैन, क्राइनस फुलेट्रा, अमित कुमार और ओंकार टरमाले को अपना हिस्सा बनाया। वहीं शिवम मावी भी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने हैं जिनको सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स को हैदराबाद ने अपना हिस्सा बनाने के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च किए जिन्होंने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।

आईपीएल 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, लियम लिविंगस्टन, जैक एडवर्ड्स, सलिल अरोड़ा, प्रफुल्ल हिंगे, साकिब हुसैन, क्राइनस फुलेट्रा, अमित कुमार, ओंकार टरमाले, शिवम मावी, अनिकेत वर्मा, ब्रायडन कार्से, ईशान मलिंगा, हर्ष दुबे, हर्षल पटेल, हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, जयदेव उनादकट, कामिंदू मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, आर स्मरण, ट्रैविस हेड, जीशान अंसारी।

पैट कमिंस पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 के सीजन में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें वह फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन पिछले सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलते हुए हैदराबाद की टीम 14 लीग मैचों में से 6 को ही जीतने में कामयाब हो सकी थी, जिसके चलते वह प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को पक्का नहीं कर सकी थी। ऐसे में अब 19वें सीजन में पैट कमिंस पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें

ये है IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड, इस खिलाड़ी की हो गई वापसी

LSG की IPL 2026 सीजन के लिए स्क्वाड फाइनल हुआ, ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते दिखेंगे ये खिलाड़ी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement