साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर विजय एंटनी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। एंटनी एक एक्टर होने के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर, प्लेबैक सिंगर, फिल्म निर्माता और ऑडियो इंजीनियर भी हैं। पिछले दिनों वह अपनी फिल्म 'मार्गन' को लेकर चर्चा में रहे। लेकिन, अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुके विजय एंटनी की जिंदगी में 2 साल पहले कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनसे उनकी हंसी छीन ली। अपनी मेहनत और सच्ची लगन के दम पर एक साउथ सिनेमा में खास मुकाम हासिल करने वाले विजय एंटनी की जिंदगी में 2 साल पहले एक भूचाल आया, जिसने उनसे उनकी बेटी छीन ली। इस हादसे से विजय एंटनी इतनी बुरी तरह हिल गए कि वह आज तक इससे बाहर नहीं आ पाए हैं।
2023 में 16 साल की बेटी की हुई मौत
विजय एंटनी की बेटी मीरा सितंबर 2023 में अपने चेन्नई स्थित घर में मृत पाई गई थीं। मीरा की उम्र 16 साल थी और वह 12वीं क्लास की छात्रा थीं। सितंबर 2023 को मीरा अपने चेन्नई के तेयनमपेट स्थित घर में मृत पाई गईं। कथित तौर पर मीरा तनाव से जूझ रही थीं और डिप्रेशन का शिकार होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। बेटी के सुसाइड के दो दिन बाद विजय एंटनी ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना दिल खोलकर रख दिया।
मैं भी उसके साथ मर गया- विजय एंटनी
विजय एंटनी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़ने के बाद एक्टर के फैंस भी रुआंसे हो गए। एक्टर ने अपने पोस्ट में अपनी 16 साल की बेटी को याद करते हुए लिखा था- 'आप सभी लोगों को नमस्कार, मेरी बेटी मीरा बहुत ही बहादुर और प्यारी है। अब वो जाति, धर्म, दर्द, गरीबी और बदले की भावना से मुक्त हो चुकी है और एक बेहतर जगह पर चली गई है। लेकिन, वो अब भी मुझसे बात करती है। मैं भी उसके साथ मर गया हूं। अब मैंने उसके साथ समय बिताना शुरू कर दिया है।' एंटनी का ये पोस्ट पढ़कर उनके फैंस काफी मायूस और परेशान हो गए थे।
विजय एंटनी की जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द
विजय एंटनी अपनी बेटी के सुसाइड से इतनी बुरी तरह हिल गए थे कि वह अब भी इस दर्द से उबर नहीं सके हैं। विजय एंटनी के बारे में बात करते हुए निर्देशक विजय मिल्टन ने बताया था कि मीरा के जाने के बाद विजय एंटनी ने चप्पल ना पहनने का फैसला किया है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- 'मैं विजय एंटनी को 20 साल से जानता हूं, लेकिन पिछले दो सालों में... मैं उनके बहुत करीब रहा हूं, क्योंकि वह अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पिचक्करन 2 के निर्माण के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी मीरा को खो दिया। इस क्षति से उबरने के लिए वह पूरी तरह से अपने काम में डूब गए हैं। उन्होंने मीरा के जाने के बाद चप्पल ना पहनने का फैसला लिया है।'
ये भी पढ़ेंः भाई सुपरस्टार, मां-पापा एक्टिंग के मसीहा, लेकिन महाफ्लॉप रहा बेटी का करियर, 10 साल से 1 हिट को तरस रही स्टारकिड