Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026 के लिए CSK का पूरा स्क्वाड तैयार, इस बार इन खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना

IPL 2026 के लिए CSK का पूरा स्क्वाड तैयार, इस बार इन खिलाड़ियों के लिए खोला खजाना

Chennai Super Kings Full Squad: आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके का पूरा स्क्वाड तैयार हो गया है। टीम ने इस बार की नीलामी में कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर काफी रकम खर्च की है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 16, 2025 08:35 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 09:07 pm IST
chennai super kings- India TV Hindi
Image Source : PTI चेन्नई सुपरकिंग्स

IPL 2026 CSK Full Squad: एमएस धोनी भले ही अब सीएसके के कप्तान नहीं हैं, लेकिन इस टीम की पहचान उन्हीं से बनी है। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तैयार हो गई है। टीम ने इस बार की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की है। टीम ने इस बार भारत के अनकैप्ड प्लेयर्स पर काफी रकम खर्च की है। इस बार भी चेन्नई की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। 

कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर लगाई मोटी बोली

चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार की नीलामी में बदली हुई रणनीति के साथ उतरी थी। टीम ने अनकैप्ड कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर मोटी बोली लगाई। दोनों खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इसके अलावा टीम ने वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी अकील हुसैन पर भी दो करोड़ रुपये खर्च किए। राजस्थान रॉयल्स से टीम ने पहले ही संजू सैमसन को अपने पाले में कर लिया था। टीम ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान भेज दिया है। टीम ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि रुतुराज गायकवाड ही टीम की अगले सीजन में कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे। 

अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है सीएसके की टीम

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। लेकिन ​पिछले कुछ साल टीम के लिए अच्छे नहीं गए हैं। अब टीम युवा और भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा दांव लगा रही है। एमएस धोनी इस बार भी टीम के साथ नजर आएंगे। लेकिन वे कितने मैच खेलेंगे और कितने नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन टीम को देखकर ऐसा लगता है कि टीम इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। मार्च में इस बार का आईपीएल होने की संभावना है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा: अकील हुसैन (2 करोड़), प्रशांत वीर (14.20 करोड़), कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़), मैथ्यू शॉर्ट (1.5 करोड़), अमन खान (40 लाख), सरफराज खान (75 लाख), मैट हैनरी (दो करोड़), राहुल चाहर (5 करोड़ 20 लाख), जैक फाउल्क्स (75 लाख)।

सीएसके के रिटेन किए गए खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर आए)।

सीएसके ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड)।

यह भी पढ़ें 

ये है IPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड, इस खिलाड़ी की हो गई वापसी

IPL 2026 सीजन के लिए SRH का स्क्वाड हुआ फाइनल, ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर्स पर दिखाई दिलचस्पी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement