Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि का व्रत कब रखा जाएगा 17 या 18 दिसंबर? जान लें सही डेट और मुहूर्त

Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि का व्रत कब रखा जाएगा 17 या 18 दिसंबर? जान लें सही डेट और मुहूर्त

Masik Shivratri 2025 Date: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Written By: Vineeta Mandal
Published : Dec 16, 2025 04:16 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 04:16 pm IST
मासिक शिवरात्रि 2025- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK मासिक शिवरात्रि 2025

Masik Shivratri 2025 Date: भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि का दिन बहुत ही खास होता है। इस दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन रखा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि भगवान शिव और मां गौरी के मिलन का प्रतीक है। ऐसे में इस दिन व्रत के साथ ही विधिपूर्वक पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखमय और मधुर होता है। तो आइए अब जानते हैं कि दिसंबर में मासिक शिवरात्रि का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। 

मासिक शिवरात्रि 2025 व्रत डेट

मासिक शिवरात्रि का व्रत 18 दिसंबर 2025 को रखा जाएगा। शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का विशेष पर्व है। प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। जो भी भक्त मासिक शिवरात्रि का व्रत करना चाहते हैं वो महा शिवरात्रि के दिन आरंभ कर सकते हैं। मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं का विवाह शीघ्र हो जाता है। वहीं विवाहित महिलाओं का वैवाहिक जीवन सुखमय और खुशहाल हो जाता है। 

मासिक शिवारत्रि 2025 शुभ मुहूर्त

  • पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ- 18 दिसंबर को सुबह 2 बजकर 32 मिनट पर
  • पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का समापन- 19 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर
  • मासिक शिवरात्रि के दिन पहला मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक
  • रात्रि पूजा मुहूर्त- रात 11 बजकर 51 मिनट से देर रात 12 बजकर 45 मिनट

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें

  • गंगाजल
  • बेलपत्र
  • भांग-धतूरा
  • फूल माला
  • दूध और दही
  • चंदन
  • फल
  • सफेद रंग की मिठाई

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

यह भी पढ़ें:

Chaturgrahi Yog 2026: चतुर्ग्रही योग में शुरू होगा न्यू ईयर 2026, इन 3 राशियों को मिलेगा अपार लाभ

Shani Gochar 2026: शनि तांबे के पाए पर करेंगे गोचर, नौकरी-कारोबार में इन 3 राशियों को जबरदस्त फायदा; करियर और धन में उछाल

सभी 12 राशियों का वार्षिक राशिफल 2026

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement