लोकसभा में आज 'जी राम जी' बिल पेश किया गया। संसद में इस पर घमासान मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां, इस बिल का पुरजोर विरोध कर रही हैं। बता दें कि केंद्र सरकार मनरेगा कानून खत्म करके नया ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून लेकर आई है। इसका नाम 'VB G RAM G' बिल रखा गया है। इस बिल में 100 दिन के बजाय 125 दिन रोजगार की गारंटी होगी। वहीं, मनरेगा में 100 दिन रोजगार की गारंटी होती थी। इस बिल को लेकर संसद में हंगामा मचा है। ऐसे में आइए 'VB G RAM G' के फुल फॉर्म को जानते हैं, जिससे अधिकतर लोग अनभिज्ञ होंगे।
क्या है 'VB G RAM G' की फुल फॉर्म?
'VB G RAM G' की फुल फॉर्म - विकसित भारत गारंटर फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण है।
- V- विकसित
- B- भारत
- G- गारंटर फॉर
- R- रोजगार एंड
- A- आजीविका
- M- मिशन
- G- ग्रामीण
'मुझे नाम बदलने की यह सनक समझ नहीं आती'
विपक्षी पार्टियां द्वारा इस नए बिल का पूरे दमखम के साथ विरोध किया जा रहा है। सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे नाम बदलने की यह सनक समझ नहीं आती। इसमें खर्चा बहुत होता है इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि वे बेवजह ऐसा क्यों कर रहे हैं। MGNREGA ने गरीब लोगों को 100 दिन के रोज़गार का अधिकार दिया था। यह बिल उस अधिकार को कमज़ोर करेगा... उन्होंने दिनों की संख्या तो बढ़ा दी है लेकिन मज़दूरी नहीं बढ़ाई है। पहले ग्राम पंचायत तय करती थी कि MGNREGA का काम कहां और किस तरह का होगा, लेकिन यह बिल कहता है कि केंद्र सरकार तय करेगी कि फंड कहां और कब देना है, इसलिए ग्राम पंचायत का अधिकार छीना जा रहा है। हमें यह बिल हर तरह से गलत लगता है।"
वहीं चंद्रबाबू नायडू की पार्टी, जो NDA की सहयोगी पार्टियों में से एक है, ने भी इसपर सवाल खड़े किए हैं, साथ ही इस बिल के बाद राज्य सरकारों पर पड़ने वाले वित्तीय भार का जिक्र भी किया है। लेकिन वो सरकार को समर्थन देने को तैयारी भी हैं।