Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा, फिर बनी नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में 2 भारतीय

ICC रैंकिंग में स्मृति मंधाना का जलवा, फिर बनी नंबर-1 बल्लेबाज, टॉप-10 में 2 भारतीय

स्मृति मंधाना ने एक बार फिर ICC रैंकिंग में अपनी बादशाहत साबित की। ताजा ICC रैंकिंग में मंधाना नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट से नंबर-1 का ताज छीना।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 16, 2025 02:55 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 02:55 pm IST
Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : AP स्मृति मंधाना

ICC Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर दुनिया की नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गई हैं। ICC की ताजा महिला ODI रैंकिंग में मंधाना ने साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ते हुए नबंर-1 का ताज हासिल कर लिया है। स्मृति मंधाना की रेटिंग इस हफ्ते 811 पॉइंट पर बरकरार रही, जबकि वोल्वार्ड्ट की रेटिंग 814 से घटकर 806 हो ई। इसी बदलाव के चलते मंधाना ने ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। पहले 2 स्थान अलावा टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

टॉप-10 बल्लेबाजों की बात की जाए, तो एशले गार्डनर और नैट साइवर-ब्रंट क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। बेथ मूनी 5वें स्थान पर काबिज हैं। छठे पर एलिसा हीली और 7वें स्थान पर सोफी डिवाइन और एलिस पैरी संयुक्त रूप से है। 9वें स्थान पर हैली मैथ्यूज हैं। भारत की जेमिमा रोड्रिगेज टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल दूसरी भारतीय हैं। वह 10वें पायदान पर काबिज हैं। 

सुने लूस ने लगाई 10 पायदान की छलांग

ताजा ODI रैंकिंग साउथअफ्रीका और आयरलैंड की कई खिलाड़ियों को भी बड़ा फायदा मिला है। साउथ अफ्रीका ने ईस्ट लंदन में खेले गए सीरीज के पहले ODI में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 37 ओवर में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में सुने लूस और मियाने स्मिट ने अर्धशतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के बाद सुने लूस को ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांच स्थान का फायदा हुआ और वह संयुक्त रूप से 31वें नंबर पर पहुंच गईं। वहीं दूसरी ओर, इस मैच में लॉरा वोल्वार्ड्ट सिर्फ 31 रन ही बना सकीं, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर पड़ा और वह शीर्ष स्थान से खिसक गईं।

इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। सुने लूस ने 10 स्थान की छलांग लगाकर 33वां स्थान हासिल किया। आयरलैंड की ऑर्ला प्रेंडरगास्ट एक स्थान ऊपर चढ़कर 10वें, जबकि लॉरा डेलानी तीन स्थान की उछाल के बाद संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर पहुंच गईं। गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑर्ला प्रेंडरगास्ट ने भी सुधार किया। उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर जगह बनाई। 

यह भी पढ़ें:

तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उठ गया पर्दा, कप्तान के साथ धाकड़ गेंदबाज की हो गई वापसी

श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement