Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा, मिलेंगे 18 करोड़; बचे हुए 7.20 करोड़ का क्या होगा?

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन को KKR ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा, मिलेंगे 18 करोड़; बचे हुए 7.20 करोड़ का क्या होगा?

IPL 2026 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अबू धाबी में हो रहे आईपीएल के 19वें सीजन को लेकर ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये में अपना हिस्सा बनाया है, लेकिन उन्हें 18 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 16, 2025 03:31 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 03:55 pm IST
Cameron Green- India TV Hindi
Image Source : AP कैमरून ग्रीन

इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन को लेकर ऑक्शन अबू धाबी में चल रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन जिनको लेकर पहले ही काफी चर्चा देखने को मिल रही थी, उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना हिस्सा बनाया है। केकेआर जिनके पास इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स है, उन्होंने ग्रीन अगले सीजन के लिए अपना हिस्सा बनाने के लिए 25 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च कर दिए। हालांकि ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे जिसके पीछे की बड़ी वजह बीसीसीआई का नियम है।

फ्रेंचाइजियों की चिंता दूर करने के लिए बना था नियम

आईपीएल 2025 सीजन के लिए जब मेगा ऑक्शन होना था तो उससे पहले बीसीसीआई ने कुछ नए नियम भी बनाए थे, जिसमें एक नियम मैक्सिमम फीस थी जिसके तहत विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से अधिक नहीं मिल सकते हैं। इसके पीछे फ्रेंचाइजियों की चिंता सबसे बड़ा कारण बना था, जिसमें उन्होंने चिंता जाहिर की थी कि कुछ विदेशी खिलाड़ी अधिक पैसे कमाने के लिए सिर्फ मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने की कोशिश करते हैं।

बीसीसीआई के मैक्सिमम फीस नियम के अनुसार अगर किसी विदेशी खिलाड़ी को लेकर 18 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगती है तो जो अतिरिक्त पैसे होंगे उसका प्रयोग बीसीसीआई खिलाड़ियों की भलाई के लिए करेगा। किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा फीस 18 करोड़ रुपये तो वहीं मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा भारतीय प्लेयर की नीलामी की कीमत से कम होगी।

कैमरून ग्रीन को 7 करोड़ 20 लाख रुपये का होगा नुकसान

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन जो पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, वह अब 19वें सीजन में केकेआर की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जहां उन्हें 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है तो उतने पैसे उनके पर्स से कम जरूर हो जाएंगे, लेकिन ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे, जिससे उन्हें 7 करोड़ 20 लाख रुपये का नुकसान होगा। कैमरून ग्रीन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में 29 मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले से ग्रीन ने 41.59 के औसत से 707 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी को लेकर बात की जाए तो ग्रीन ने 41.5 के औसत से 16 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें

IPL Auction 2026 Live Updates: कैमरून ग्रीन बने केकेआर का हिस्सा, वेंकटेश अय्यर को RCB ने खरीदा

अभिज्ञान कुंडू ने दोहरा शतक जड़ रच दिया इतिहास, फिर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement