Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Meesho का शेयर आया, छाया और 5 दिन में 74% भागा, आज फिर कर दिया ये कमाल

Meesho का शेयर आया, छाया और 5 दिन में 74% भागा, आज फिर कर दिया ये कमाल

कारोबार के पहले 30 मिनट के भीतर ही 5 करोड़ से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ। इस दौरान ट्रेडिंग वैल्यू लगभग ₹950 करोड़ रही। कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर ₹86,000 करोड़ से अधिक हो गया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Dec 16, 2025 02:23 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 02:23 pm IST
मीशो के सीईओ विदित आत्रे।- India TV Paisa
Photo:IMAGE FROM X POSTED BY@VIDITAATREY मीशो के सीईओ विदित आत्रे।

ई-कॉमर्स सेक्टर की नई लिस्टेड कंपनी Meesho लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 16 दिसंबर को जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान मीशो का शेयर 13 प्रतिशत की छलांग लगाकर 193.5 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। यह लिस्टिंग के बाद के अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। आज की तेजी को मिलाकर देखें तो पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 74 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। आपको बता दें, मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की थी, लिस्टिंग के दिन ही यह अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 53% प्रीमियम पर बंद हुआ था। शुरुआती दो दिनों में हल्की गिरावट के बावजूद, स्टॉक ने सोमवार को 3% से अधिक की तेजी दिखाई और मंगलवार को इसने एक बार फिर धमाका कर दिया।

शुरुआती कारोबार में वॉल्यूम का विस्फोट

तेजी के इस माहौल में शुरुआती कारोबार में भारी वॉल्यूम देखने को मिला। कारोबार के पहले 30 मिनट के भीतर ही 5 करोड़ से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ। इस दौरान ट्रेडिंग वैल्यू लगभग ₹950 करोड़ रही। इस जोरदार उछाल के साथ, मीशो का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर ₹86,000 करोड़ से अधिक हो गया है। खबरों के मुताबिक, बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में सीमित फ्री-फ्लोट (बाजार में उपलब्ध शेयरों की कम संख्या) होने के चलते इसमें आगे भी तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ सकती है।

मीशो के IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स

मीशो के आईपीओ को निवेशकों ने जोरदार समर्थन दिया था। ₹5,000 करोड़ से अधिक का IPO सभी श्रेणियों में दमदार तरीके से सब्सक्राइब किया गया था, जो कंपनी के प्रति बाजार के मजबूत भरोसे को दर्शाता है। कंपनी के आईपीओ को कुल 79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement