ई-कॉमर्स सेक्टर की नई लिस्टेड कंपनी Meesho लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार, 16 दिसंबर को जबरदस्त उछाल दर्ज की गई। बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान मीशो का शेयर 13 प्रतिशत की छलांग लगाकर 193.5 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। यह लिस्टिंग के बाद के अपने नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। आज की तेजी को मिलाकर देखें तो पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 74 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है। आपको बता दें, मीशो ने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की थी, लिस्टिंग के दिन ही यह अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 53% प्रीमियम पर बंद हुआ था। शुरुआती दो दिनों में हल्की गिरावट के बावजूद, स्टॉक ने सोमवार को 3% से अधिक की तेजी दिखाई और मंगलवार को इसने एक बार फिर धमाका कर दिया।
शुरुआती कारोबार में वॉल्यूम का विस्फोट
तेजी के इस माहौल में शुरुआती कारोबार में भारी वॉल्यूम देखने को मिला। कारोबार के पहले 30 मिनट के भीतर ही 5 करोड़ से अधिक शेयरों का लेन-देन हुआ। इस दौरान ट्रेडिंग वैल्यू लगभग ₹950 करोड़ रही। इस जोरदार उछाल के साथ, मीशो का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर ₹86,000 करोड़ से अधिक हो गया है। खबरों के मुताबिक, बाजार विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी के शेयरों में सीमित फ्री-फ्लोट (बाजार में उपलब्ध शेयरों की कम संख्या) होने के चलते इसमें आगे भी तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इससे निवेशकों की दिलचस्पी और बढ़ सकती है।
मीशो के IPO को मिला था शानदार रिस्पॉन्स
मीशो के आईपीओ को निवेशकों ने जोरदार समर्थन दिया था। ₹5,000 करोड़ से अधिक का IPO सभी श्रेणियों में दमदार तरीके से सब्सक्राइब किया गया था, जो कंपनी के प्रति बाजार के मजबूत भरोसे को दर्शाता है। कंपनी के आईपीओ को कुल 79 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।



































