राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी वायु प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदूषण के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर संसद में भी चर्चा देखने को मिली थी। वहीं, अब प्रदूषण को लेकर लगातार हो रही आलोचना के बाद दिल्ली सरकार के पर्यवरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रदूषण को लेकर दिल्ली की जनता से माफी मांगी है। इसके साथ ही सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है।
क्या बोले सिरसा?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है, "किसी भी चुनी हुई सरकार के लिए 9-10 महीनों में AQI को कम करना असंभव है। मैं दिल्ली में प्रदूषण के लिए माफी मांगता हूं। हम बेईमान AAP सरकार से बेहतर काम कर रहे हैं और हमने हर दिन AQI को कम किया है। प्रदूषण की यह बीमारी हमें आम आदमी पार्टी ने दी है और हम इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।"
प्रदूषण को लेकर सख्त नियम
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि वैध PUCC के बिना वाहन मालिकों को गुरुवार से पेट्रोल पंपों पर ईंधन देने से इनकार कर दिया जाएगा। पर्यावरण मंत्री सिरसा ने आगे ये भी कहा है कि गुरुवार से दिल्ली के बाहर से केवल बीएस-VI वाहनों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन जब्त किए जाएंगे।
दिल्ली में क्या है AQI का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सुबह में AQI 377 दर्ज किया गया है। हालांकि, शहर में धुंध छाई रही और दृश्यता भी काफी कम देखी गई। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में AQI 498 दर्ज किया गया था। बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, AQI को 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
CM रेखा गुप्ता क्या बोलीं?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी प्रदूषण के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "पिछली सरकारों ने दिल्लीवासियों को तकलीफ देने का काम किया, जबकि हम लोगों के दुखों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।" उन्होंने कांग्रेस और AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां 15 साल और 10 साल तक दिल्ली की सत्ता में रही लेकिन कुछ भी नहीं किया।
ये भी पढ़ें- दम घोंटती धुंध से दिल्ली ठप, IGI एयरपोर्ट से 228 फ्लाइट कैंसिल, 5 के रूट डायवर्ट; एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी