PM Modi Jordan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन की यात्रा पूरी करने के बाद इथियोपिया के लिए रवाना हो गए है। जॉर्डन के युवराज अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II पीएम मोदी को छोड़ने के लिए खुद एयरपोर्ट तक आए और उन्हें विदाई दी। पीएम मोदी किंग अब्दुल्ला II के निमंत्रण पर सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे। भारत और जॉर्डन के बीच कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए, जिनका उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों और मित्रता को विस्तार देना है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ''जॉर्डन की मेरी यात्रा बहुत कामयाब रही। मैं महामहिम किंग अब्दुल्ला II और जॉर्डन के लोगों को उनकी शानदार दोस्ती के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारी बातचीत से रिन्यूएबल एनर्जी, वॉटर मैनेजमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, कल्चरल एक्सचेंज और हेरिटेज कोऑपरेशन जैसे अहम क्षेत्रों में भारत-जॉर्डन पार्टनरशिप मजबूत हुई है। हमने मिलकर जो नतीजे हासिल किए हैं, वो हमारे नागरिकों के लिए तरक्की और खुशहाली के नए रास्ते खोलेंगे। मैं जॉर्डन से निकलते समय एयरपोर्ट पर आने के लिए महामहिम क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II का भी आभारी हूं।
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस ने खुद चलाई गाड़ी
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला II ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद गाड़ी चलाकर जॉर्डन म्यूजियम तक पहुंचाया। यह खास था जो भारत और जॉर्डन के बीच गर्मजोशी भरे रिश्तों को दिखाता है। सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि वो अल-हुसैन के आभारी हैं कि उन्होंने म्यूजियम में उन्हें जॉर्डन के इतिहास और संस्कृति के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया।
क्राउन प्रिंस के साथ हुई विस्तृत चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने क्राउन प्रिंस के साथ विस्तार से बातचीत की है और जॉर्डन की प्रगति के प्रति उनका जुनून साफ दिखता है। उन्होंने कहा, "युवा विकास, खेल, अंतरिक्ष, इनोवेशन और दिव्यांगों के कल्याण जैसे क्षेत्रों में उनका योगदान सच में सराहनीय है।"
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों का आतंक, 18 बस यात्रियों का किया अपहरण; मचा हड़कंप
इमरान खान को जेल मुनीर के लिए बनी लाइफटाइम इम्युनिटी, भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा; जानें और क्या कहा