Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Border 2 Teaser: पाकिस्तान पर फिर गरजे मेजर कुलदीप सिंह, सनी देओल की बटालियन में गूंजी 3 सितारों की दहाड़, देखें झलक

Border 2 Teaser: पाकिस्तान पर फिर गरजे मेजर कुलदीप सिंह, सनी देओल की बटालियन में गूंजी 3 सितारों की दहाड़, देखें झलक

Border 2 Teaser: 'बॉर्डर 2' रिलीज के काफी करीब आ चुकी है। फिल्म के कई पोस्टर सामने आने के बाद अब टीजर भी जारी कर दिया गया है। टीजर में मेजर कुलदीप सिंह की गरज और उनकी बटालियन की दहाड़ गूंज रही है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Dec 16, 2025 01:33 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 01:44 pm IST
border 2- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM TEASER अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और सनी देओल।

यह साल बॉलीवुड के कई बड़े मोमेंट्स लेकर आया है और उसी में से एक 'बॉर्डर 2' का टीजर, जो आखिरकार 16 दिसंबर 2025 को जारी कर दिया गया है। विजय दिवस के खास अवसर पर रिलीज हुए इस टीजर में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की दमदार मौजूदगी के साथ फिल्म की प्रबल देशभक्ति और हाई‑ओक्टेन एक्शन की पहली झलक मिलती है। एक बार फिर पर्दे पर मेजर कुलदीप सिंह की दहाड़ से पाकिस्तान हिलने के लिए तैयार है और इसकी एक छोटा उदाहरण टीजर में देखने को मिला है। फिल्म के टीजर में ड्रामा, खूब सारा एक्शन, दुश्मनों पर गोलियों की तरह बरसते धांसू डायलॉग और देश भक्ति कूट-कूट कर भरी नजर आ रही है।

जोरदार है ट्रीजर

'तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से जमीन से समुंदर से, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे, जो आंखों में आंखें डालकर कहेगा, हिम्मत है तो आगे आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।' इस डायॉग के साथ फिल्म का ट्रेलर शुरू होता है और 'आवाज कहां तक जानी चाहिए...लाहौर तक' के साथ खत्म होता है। दोनों ही डायलॉग सनी देओल कहते नजर आ रहे हैं। उनकी धांसू डायलॉग के साथ कमाल का स्क्रीन प्रेजेंस भी दिखाया गया। दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन भी जोशीले अंदाज में दिख रहे हैं। इसके अलावा फिल्म की हीरोइनों की झलक भी देखने को मिली है।

यहां देखें टीजर

फिल्म की स्टोरी लाइन और रिलीज डेट

यह फिल्म 1997 के क्लासिक बॉर्डर का सीक्वल है और 23 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पोस्टर और टीजर ने पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता पैदा कर दी है, जिससे दर्शकों को अगले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक का अहसास होता है। 'बॉर्डर 2' का यह टीजर भारत के वीर जवानों को सलाम करते हुए न सिर्फ कहानी की शुरुआत का संकेत देता है बल्कि फिल्म के पैमाने और भावना की भी झलक देता है।

'बॉर्डर 2' की कास्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'बॉर्डर 2' का अनुमानित बजट लगभग ₹250–₹300 करोड़ के बीच है, जो इसे एक बिग बजट फिल्म बना रहा है। अनुराग सिंह के निर्देशन में ये फिल्म बन रही है, ये वहीं निर्देशक हैं, जिन्होंने 'केसरी' बनाई थी। फिल्म के प्रोड्यूसर जे. पी. दत्ता और भूषण कुमार हैं। फिल्म की कास्ट में सनी देओल लीड रोल में हैं। मेजर होशियार सिंह दहिया के रोल में वरुण धवन के नजर आने की चर्चा है। दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म में सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी अहम किरदार निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें: आज होता पत्रकार, लेकिन शॉर्ट अटेंडेंस ने बनाया 'मिर्जापुर' का रॉबिन, जानें कॉलेज ड्रॉपआउट कैसे बना चमकता स्टार

Filmfare OTT Awards: जयदीप अहलावत का जलवा, इस एक्ट्रेस की जीत ने लोगों को किया हैरान

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement