Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. फलों पर लगी जाली और नेट को फेंकने की बजाय इन कामों में करें इस्तेमाल, हर कोई पूछेगा ये सीक्रेट

फलों पर लगी जाली और नेट को फेंकने की बजाय इन कामों में करें इस्तेमाल, हर कोई पूछेगा ये सीक्रेट

Fruits Net Reuse Tips: प्रीमियम क्वालिटी की फल अक्सर किसी जाली या नेट में पैक होकर आते हैं। आजकल ऑनलाइन सब्जियां और फल भी इसी तरह की पैकिंग में आते हैं। ऐसे में आप फलों पर लगे नेट और जालियों को फेकने की बजाय घर के इन कामों में इस्तेमाल करें।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Dec 16, 2025 03:17 pm IST, Updated : Dec 16, 2025 03:17 pm IST
फलों के ऊपर लगे नेट का उपयोग- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK फलों के ऊपर लगे नेट का उपयोग

बच्चे हों या बड़े अगर किसी वेस्ट चीज का अच्छा इस्तेमाल हो जाए तो इससे अच्छा कुछ नहीं लगता। बच्चों को क्राफ्ट करने के जितना शौक होता है बड़ों को भी क्राफ्ट करना पसंद आता है। घर में ऐसी कई चीजें आती हैं जिन्हें हम कचरा समझकर फेंक देते हैं। लेकिन थोड़ा दिमाग लगाया जाए तो उनसे आप बेहतरीन क्राफ्ट कर सकते हैं। आज हम आपको सेब और दूसरे कीमती फलों पर लगी रहने वाली जाली और नेट का इस्तेमाल करना बता रहे हैं। अमरूद और दूसरे फलों को सुरक्षित रखने और दबने से बचाने के लिए जालियों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे ये फल लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं। अगर आप भी ऐसे नेट में बंद फलों का इस्तेमाल करते हैं इसके नेट को फेकने की बजाय कई कामों में इस्तेमाल कर सकत हैं।

फलों के नेट और जाली की इस्तेमाल

जूड़ा बनाएं- अक्सर फल वाले विदेशी किस्म के अमरूद और सेब को नेट में पैक करके देते हैं। हर एक फल नेट में पैक होता है। इस नेट का इस्तेमाल आप बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। ज्यादातर नेट का रंग सफेद होता है। आप इसे हल्के पिंक कलर में कलर कर लें। आप अब इसे सूखने दें। अब जाली पर बीच-बीच में छोटे मोती चिपका दें। बालों को जूड़ा बनाएं और उसके ऊपर तैयार किया गया नेट वाला जूड़ा लगाकर क्लिप कर लें। इससे आपकी नई और बेहद शानदार हेयर स्टाइल बन जाएगी। हर कोई पूछेगा कि आपने ये जूड़ा नेट कहां से खरीदा।

बाथरूम महकने लगेगा- प्लास्टिक नेट में आने वाले फलों की प्लास्टिक का इस्तेमाल बाथरूम और रूम फ्रेशनर की तरह कर सकते हैं। इसके लिए संतरे, मौसमी या कीनू के छिलके लें और उन्हें इस नेट में डालकर कमरे या बाथरूम में लटका दें। इससे छिलकों में फंगस भी नहीं लगेगी और कीड़ा भी नहीं आएंगे। धीरे-धीरे छिलकों की खुशबू आपके कमरे और बाथरूम में फैलती रहेगी। ये काफी अच्छा तरीका है नेट को इस्तेमाल करने का।

बच्चों के लिए क्राफ्ट- बच्चे किसी भी चीज से खूबसूरत क्राफ्ट तैयार कर लेते हैं। किसी ड्राइंग के ऊपर इस नेट को लगाया जा सकता है। अगर आपका बच्चा शेर और चूहे की कहानी सुनना पसंद करता है तो आप इस नेट की मदद से उसके लिए स्टोरी बना सकते हैं। आप कोई पेंटिंग बनाकर शेर को इस जाल से कैद कर सकते हैं। शेर की फोटो पर इस नेट को लगाकर स्टोरी को और लाइवली कर सकते हैं। बच्चों को पेंसिल और छोटी चीजों को इन नेट में बांधकर कहीं टांग सकते हैं।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement