साल 2025 में कई सितारों ने डेब्यू किया और अब इसी बीच हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक और नए चेहरे का स्वागत करने जा रही है। यह नया नाम है मेधा राणा, जिन्हें बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बॉर्डर 2' में अभिनेता 'वरुण धवन' के अपोजिट लीड रोल में कास्ट किया गया है। डेब्यू से पहले ही मेधा अपनी कास्टिंग और खूबसूरती को लेकर चर्चा में आ गई हैं। टी-सीरीज ने जैसे ही उन्हें लीडिंग लेडी घोषित किया मेधा की तस्वीरें काफी वायरल हुईं। लोगों को उनके नैन-नक्श पसंद आ रहे हैं और उनके बड़ी उम्मीदें भी बांधी जा रही हैं। फिलहाल आज फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जिसमें उनकी झलक देखने को मिली है। सादगी भरे अंदाज में वो नजर आ रही हैं।
कौन हैं मेधा राणा?
'बॉर्डर 2' साल 1997 में आई आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे प्रभावशाली देशभक्ति फिल्मों में गिना जाता है। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और यह 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्टार कास्ट में अब तक वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी के नाम सामने आ चुके हैं और अब इस सूची में मेधा राणा भी शामिल हो गई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मेधा राणा कौन हैं और उन्हें इस अहम भूमिका के लिए क्यों चुना गया।
आर्मी फैमिली से आती हैं मेधा
मेधा राणा एक सैन्य परिवार से आती हैं, जिसकी वजह से देशभक्ति की भावना उनके व्यक्तित्व का हिस्सा रही है। यही कारण है कि उनकी पृष्ठभूमि 'बॉर्डर 2' की थीम से गहराई से जुड़ती है, जो भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दर्शाती है। फिल्म की सह-निर्माता निधि दत्ता ने मेधा के चयन पर कहा कि वरुण धवन के साथ उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर एक नई ताजगी लेकर आएगी। उनके अनुसार मेधा की मासूमियत और ईमानदारी इस किरदार की सबसे बड़ी जरूरत थी और इस तरह की संवेदनशील फिल्म में एक नई और सशक्त महिला आवाज का होना बेहद जरूरी है। वहीं निर्माता भूषण कुमार ने मेधा को कास्ट करने की वजह बताते हुए कहा कि वे ऐसी अभिनेत्री की तलाश में थे जो न सिर्फ किरदार को समझ सके, बल्कि उस क्षेत्र की भाषा और संस्कृति को भी सहजता से अपनाए। ऑडिशन के दौरान मेधा की भाषा पर पकड़, अभिनय की सच्चाई और भावनात्मक गहराई ने पूरी टीम को प्रभावित किया, जिससे यह साफ हो गया कि वह इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही हैं।
पहले कर चुकी हैं ये काम
फिल्मों में आने से पहले मेधा राणा ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम किया और 'लंदन फाइल्स' से उन्हें दमदार पहचान मिली। इसके अलावा वे 'डांसिंग ऑन द ग्रेव', 'इश्क इन द एयर' और 'फ्राइडे नाइट प्लान' जैसे प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुकी हैं। इन सभी अनुभवों के बाद अब मेधा 'बॉर्डर 2' जैसे बड़े प्रोजेक्ट के साथ अपने करियर के अगले अहम पड़ाव पर पहुंच रही हैं। मेधा ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे लैकमे फैशन वीक और कोलंबो फैशन वीक में रैंप वॉक कर चुकी हैं और निता डोंगरे, मनीष मल्होत्रा और पायल सिंघल जैसे बड़े डिजाइनर्स के लिए भी वॉक कर चुकी हैं।
हरियाणा की हैं रहनावाली
इसके अलावा उन्होंने कैडबरी फ्यूज, लेंसकार्ट, ट्रेजमे, सैमसंग, नेसकैफे, पोंड्स और लिवॉन जैसे बड़े ब्रांड्स के टीवी विज्ञापनों में काम किया है। साल 2021 में अरमान मलिक के गाने ‘बरसात’ के म्यूजिक वीडियो में भी वे नजर आई थीं। 25 दिसंबर 1999 को गुरुग्राम, हरियाणा में जन्मी मेधा राणा की उम्र फिलहाल 26 साल है। उन्होंने चंडीगढ़ और बेंगलुरु से पढ़ाई की और बेंगलुरु स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से बीबीए की डिग्री हासिल की। अब बड़े पर्दे पर उनके अभिनय का इंतजार है। गौरतलब है कि 'बॉर्डर' ने भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में बनी कहानी के जरिए देशभक्ति की भावना को जीवंत किया था और अब 'बॉर्डर 2' से भी दर्शकों को उसी जज्बे की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज के पास फिर पहुंचे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, मिली ऐसी शिक्षा खिल उठे चेहरे