Abhigyan Kundu: वैभव सूर्यवंशी ने U19 एशिया कप 2025 के 10वें मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा। फैंस को मलेशिया के खिलाफ वैभव के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वैभव ने 25 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इसके बाद अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। इसके बाद वैभव के अधूरे काम को विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने पूरा किया। विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिज्ञान ने मलेशियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ दिया।
दरअसल, मलेशिया के कप्तान दीयाज पात्रो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी का आगाज किया। कप्तान आयुष सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विहान मल्होत्रा भी सस्ते में आउट होकर चलते बने। इस बीच वैभव अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे लेकिन अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके। इस तरह टीम इंडिया को तीसरा बड़ा झटका लगा। इसके बाद अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी ने मिलकर पारी को संभाला और देखते ही देखते टीम का स्कोर 30 ओवर में 200 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान दोनों बल्लेबाज अपना-अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।
अभिज्ञान कुंडू का शानदार शतक
शतकीय साझेदारी होते ही अभिज्ञान कुंडू ने गियर बदला और तेजी से रन बटोरते हुए शानदार शतक जड़ दिया। कुंडू ने 37वें ओवर की पहली गेंद चौका जड़ते हुए अपना सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 80 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। 17 साल के कुंडू का इस टूर्नामेंट में यह पहला शतक है। इससे पहले उनके बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ 22 और UAE के खिलाफ नाबाद 32 रनों की पारी निकली थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था कमाल
गौरतलब है कि अभिज्ञान कुंडू ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन किया था। यूथ ODI सीरीज के पहले मैच में उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी जबकि दूसरे मैच में 71 रन बनाए थे। हालांकि, तीसरे मैच में वह सिर्फ 26 बना सके थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जलवा बिखेरने के बाद अब अभिज्ञान UAE की सरजमीं पर U19 एशिया कप 2025 में अपनी बल्लेबाजी से कमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उठ गया पर्दा, कप्तान के साथ धाकड़ गेंदबाज की हो गई वापसी
श्रीलंका के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार