Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. UNSC में पाकिस्तान की फजीहत! भारत ने बताया आतंक का ग्लोबल सेंटर, कश्मीर और सिंधु समझौते पर क्या कहा? जानें

UNSC में पाकिस्तान की फजीहत! भारत ने बताया आतंक का ग्लोबल सेंटर, कश्मीर और सिंधु समझौते पर क्या कहा? जानें

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 'लीडर फॉर पीस' पर खुली बहस में भारत ने जहां पाकिस्तान को आतंक का ग्लोबल सेंटर बताया वहीं कश्मीर और लद्दाख को भारत का अविभाज्य अंग करार दिया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 16, 2025 08:52 am IST, Updated : Dec 16, 2025 09:48 am IST
Harish Parvathaneni- India TV Hindi
Image Source : ANI संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश परवथनेनी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लीडर फॉर पीस पर खुली बहस में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारत के जवाब से भरी सभा में पाकिस्तान की खूब फजीहत हुई। भारत ने जहां पाकिस्तान को आतंक का ग्लोबल सेंटर बताया वहीं कश्मीर और लद्दाख को भारत का अविभाज्य अंग करार दिया। इतना ही सिंधु समझौते पर भी भारत ने खुलकर कहा कि जब तक पाकिस्तान सीमा पर आतंक को अपना समर्थन देना बंद नहीं करेगा तब तक यह संधि बहाल नहीं होगी। इसे निलंबित रखा जाएगा।

Related Stories

कश्मीर और लद्दाख भारत के अविभाज्य अंग

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत हरीश परवथनेनी ने जम्मू और कश्मीर के अनसुलझे विवादों पर इस्लामाबाद के दावों को बेबुनियाद बताते हुए दृढ़ता से खारिज कर दिया। उन्होंने दोहराया कि यह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के साथ भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है, और इस बात पर ज़ोर दिया कि वे " भारत के अविभाज्य अंग थे, हैं, और हमेशा रहेंगे।"  उन्होंने पाकिस्तान को आतंक का ग्लोबल सेंटर बताया। हरीश परवथनेनी ने पाकिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल करके "भारत और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाने पर अपने जुनूनी एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। 

पाकिस्तान का एजेंडा विभाजनकारी 

हरीश परवथनेनी ने कहा कि पाकिस्तान एक विभाजनकारी एजेंडा अपनाकर, UNSC के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को कमजोर कर रहा है। आतंकवाद को प्रायोजित करने के पाकिस्तान के लंबे रिकॉर्ड पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले का जोरदार बचाव किया।

उन्होंने कहा कि हालांकि भारत ने 65 साल पहले सद्भावना के भाव से यह संधि की थी लेकिन पाकिस्तान ने तीन युद्ध छेड़कर और भारत के खिलाफ हजारों आतंकी हमलों को अंजाम देकर इसकी भावना का बार-बार उल्लंघन किया है। अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया और कहा कि यह घटना आतंकवाद को पाकिस्तावन के निरंतर समर्थन का विभत्स उदाहरण है। पहलगाम में धर्म पूछकर एक टारगेटेड हमले किए गए और 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई।

 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement