सेलेब्रिटीज का अपने चाहने वालों के साथ पब्लिक प्लेस पर नजर आना हमेशा सुर्खियां बटोर लेता है और पैपराजी की नजर से बच पाना अक्सर मुश्किल होता है। सितारे हमेशा ही कैमरे की नजरों से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन कभी कैफे तो एयरपोर्ट पर पकड़े जाते हैं। ऐसे में कई बार वो असहज भी हो जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ 'अंग्रेजी मीडियम' फेम एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ देखने को मिला, जब उन्हें एक मिस्ट्री मैन के साथ बाहर निकलते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया। दोनों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं, जिसे देखने के बाद अब लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कई लोगों के रिएक्शन काफी फनी भी हैं।
राधिका ने किया इस तरह रिएक्ट
सामने आए वीडियो में आप राधिका को शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में देख सकते हैं। वो एक मिस्ट्री मैन के साथ दिख रही हैं और ये कई और नहीं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विहान समत ही हैं, जिनृका हाथ थामे आगे बढ़ती हुई दिख रही हैं। जैसे ही पैपराजी ने दोनों को साथ देखा, राधिका थोड़ी असहज नजर आईं और तुरंत ही विहान का हाथ छोड़ दी। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मास्क था, लेकिन इसके बावजूद पैप्स ने उन्हें पहचान लिया और उनका नाम बुलाने लगे। ऐसे में वो कुछ देर वहीं रुकीं और विहान से दूरी बना ली। इतना ही नहीं इसके बाद विहान आगे उनका छोड़कर चले और पीछे-पीछे राधिका गुस्से में चलती नजर आईं। इस दौरान दोनों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं।
यहां देखें वीडियो
लोगों का रिएक्शन
डेटिंग की चर्चाओं के बीच ही दोनों का ये वीडियो भी सामने आया है। ऐसे में लोग दोनों के रिश्ते को अब कंफर्म मान रहे हैं। दिलचस्प बात यह रही कि कुछ ही पल पहले दोनों हाथों में हाथ डाले बाहर आते दिखे थे, एक साथ काफी खुश दिख रहे थे, जिससे रोमांस की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गईं। हालांकि कैमरों की मौजूदगी का एहसास होते ही उन्होंने अलग-अलग चलना बेहतर समझा। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'प्यार कियाल तो डरना क्या...', एक अन्य शख्स ने लिखा, 'दोनों साथ क्यूट लग रहे थे, डरने की क्या ही जरूरत थी।' एक और शख्स ने लिखा, 'लगता है पापा-मम्मी को पता चलने के डर से हाथ छोड़ दी।'
विहान समत कौन हैं?
विहान समत ओटीटी की दुनिया के फेमस एक्टर हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज मिसमैच (2020) से अपना करियर शुरू किया और बाद में 'इटर्नली कंफ्यूज्ड' और 'ईगर फॉर लव' जैसे प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है। वे 'द रॉयल्स' जैसी सीरीज में भी दिखे हैं और 'कॉल मी बे' और CTRL जैसी प्रोजेक्ट्स में अनन्या पांडे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं।
राधिका मदान के साथ डेटिंग की चर्चा कब शुरू हुई?
राधिका मदान और विहान समत के बीच डेटिंग अफवाहें सबसे पहले मई 2025 में खूब तेजी से फैलने लगीं, जब दोनों की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें उन्हें हाथ में हाथ डाले एक मॉल में चलते हुए देखा गया। इसी तस्वीर के बाद फैंस और गॉसिप प्लेटफॉर्म्स पर यह कयास चलने लगे कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब एक बार फिर दोनों हाथ में हाथ डाले नजर आए हैं। इसके पहले भी राधिका को विहान की फिल्म CTRL की स्क्रीनिंग में देखा गया था और बाद में दोनों को फ्लाइट में साथ में भी देखा गया, जिससे इन चर्चाओं को और बल मिला। हालांकि, दोनों स्टार्स ने इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और राधिका ने अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने की बात कही है। वर्क फ्रंट की बात करें तो राधिका मदान जल्द ही अनिल कपूर के साथ पुलिस एक्शन ड्रामा फिल्म 'सूबेदार' में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने दिनेश विजान की अपकमिंग फिल्म 'रूमी की शराफत' भी साइन की है।
ये भी पढ़ें: 'धुरंधर' की सफलता में है 6 TV एक्टर्स का हाथ, दिखाया एक्टिंग का दम, किसी की अदा तो किसी के ह्यूमर ने जीते दिल
फेमस एक्टर अनुज सचदेवा पर पड़ोसी ने बरसाए डंडे, सिर से निकलने लगा खून, दी जान से मारने की धमकी